Komal rangili Hot Dance Video: हरियाणवी डांस जगत (Hariyanvi Industry) में अब कई नई नवेली डांसर्स एंट्री मार चुकी हैं, जिनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन्ही में से एक डांसर हैं कोमल रंगीली (Komal Rangili) जो अपनी हॉटनेस व ठुमकों से सबके दिल जीत लेती है। जब भी इनका कोई स्टेज प्रोग्राम होता है तो उसे देखने के लिए लोगों भीड़ उमड़ पड़ती है। कोमल रंगीली की डांस वीडियो कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है। अब इनका एक और फेमस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपना कमर मटकाते देखी जा रही है।

कोमल रंगीली का ring ring ringa नाम का हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है, साथ ही आपको बता दें आज कल की लड़कियां भी कोमल रंगीली के इस डांस को कॉपी करके इंस्टाग्राम पर रील बनाती नजर आती हैं।

Komal rangili  Viral Dance Video: वहीं, इस गाने पर कोमल रंगीली ने जो ठुमके लगाए हैं, मानो तबाही, इसे देख दर्शक पागल हो रहे हैं। अगर आपने इनका यह गाना अबतक नहीं देखा तो आप इसे Komal rangili  Viral Dance Video  नाम सर्च करके यूट्यूब पर देख सकते हैं। जिस पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं, और दर्शक इसे लाइक्स भी कर रहे हैं।

इस वीडियो में कोमल रंगीली ने काले रंग का धाधरा पहन रखा है और अपने ऊपर नोटो की बारिश करवा कर एकदम सेक्सी अंदाज में नाचती नजर आ रही है। जिन्हें देख लोग और भी ज्यादा अपना पैसा उनपर लुटा रहे हैं। चैतावनी दे दें कि आप भी इस वीडियो को देखकर नाचने को मजबूर हो जाएंगे।

हालांकि, वह अलग बात है कि कोमल रंगीली के कई ऐसे गाने हैं जिसमें वह गोरी नागोरी, सपना चौधरी और मुस्कान बेबी जैसी धुरंधर डांसर्स को खूब टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *