Gori Nagori Viral Video: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं। जिन्होंने अपने डांस के जरिए दर्शकों को खुब एंटरटेन किया है। उसी में से एक का नाम गोरी नगोरी (Gori Nagori) है। नगोरी जब भी मंच पर आती है, दर्शकों के दिलों में खलबली मच जाती है। डांसर की बोल्ड एक्सप्रेशंस एवं सेक्सी अदाएं सब को दीवाना बना देती है। नगोरी ने कई सारे हिट परफॉर्मेंस देकर अपनी फैन फॉलोइंग को तैयार की है। तभी तो दर्शक इनका नाम सुनते ही मचले लगेत हैं।
बता दें, हाल ही में इनका (गोरी नगोरी) का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह काले रंग का एक्स्पोज़र लहंगा पहनी हुई है और अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को मदहोश कर रही है। आपको बता दें कि हरियाणवी के मशहुर डांसर गोरी नगोरी इन दिनों दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा देखी जाने वाली डांसर है। इनके जलवे और लटके झटकों ने सभी को पागल बना रखा है। उनका एक काफी वायरल डांस वीडियो जिसमें वह हिंदी गाना पर मंच के ऊपर कमरतोड़ डांस करती वो फिर से वायरल हो रहा है।
Gori Nagori Viral Video 2023: आपको बता दें कि गोरी नगोरी के डांस अच्छे- अच्छों को नाचने पर मजबूर कर देती है चाहे वो जवान हो या सलमान खान। वह मंच पर आते ही अपनी जवानी के जलवे को बिखेरने लगती हैं। जिसे देख बच्चे से बड़े तक खुद पर काबु नहीं कर पाते हैं। इनका डांस हो या बॉडी एक्सप्रेशन सभी कातीलाना है। लोग इनके डांस पर सिर्फ सीटियां और तालियां ही नहीं बल्कि नोटों की बरशात भी करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि इनके बोल्ड अदाओं को देखकर दर्शक मंच पर आने को भी बेताब रहते हैं। ऐसे में गोरी नगोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है। जिसमें वह अपनी सेक्सी फिगर और ठुमकों की काफी वाहवाही बटोर रही है। यदि आपने अभी तक गोरी नगोरी का यह डांस वीडियो नहीं देखा है तो क्या कर रहें जल्दी जाइये और यूट्यूब पर जाकर देख लीजीए।