Sunita Baby Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी डांसर्स का अपना एक अलग ही जलवा है। हमें प्रतिदिन एक बेहतरीन डांसर्स देखने को मिल रही हैं। इन्हीं सब में से एक बिंदास डांसर हैं सुनिता बेबी (Sunita Baby) जिन्होंने अपनी हॉट जवानी व ठुमके से लोगों के होश उड़ा रखें हुए हैं। 

वहीं, अगर इस समय की बात करें तो सुनिता बेबी अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं। सुनिता बेबी की नागिन जैसी कमर को देखने के बाद नौवजान तो छोड़िये ताऊ जी भी उनके दीवाने हो रहे हैं। हालांकि, सुनिता बेबी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है।

इस वायरल हो रहे वीडियो में सुनिता बेबी बॉलीवुड के गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रही हैं। दरअसल, सुनिता बेबी ने बॉलीवुड के गाने ‘छत पर सोया था बहनोई ‘(Chhat pe soya tha behnoi) पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। सुनिता बेबी की लोकप्रियता सिर्फ स्टेज तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये अच्छे-अच्छे कलाकारों को भी टक्कर दे रही है। सुनिता बेबी के दीवाने इस कदर इस देश में छाए हुए हैं कि उनके एक प्रोग्राम को देखने के लिए लाखों की भीड़ दौड़ी चली आती है।

Sunita Baby Viral Dance Song: इस गाने के वीडियो में सुनिता बेबी ने काले रंग का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो बवाल लग रही हैं। फिल्म ‘करण-अर्जुन’ का एक गाना ‘मुझको राणा जी माफ करना’ आज भी दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनके इस डांस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड के हिरोइनों से करते हैं।

स्टेज के नीचे मौजुद हर एक लोगों को सुनिता बेबी अपने हॉट अंदाजओं से दीवाना बना रही है। वहां मौजूद जवान से लेकर बच्चे और बुढ़े भी खूब मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं। यहां तक कि लोग उनके डांस पर नोटों की बारिश भी कर रहे हैं। सुनिता बेबी के इस वीडियो को Pravik Team नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक कुल 10,894,410 बार देखा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *