Muskan Baby Dance Video: हरियाणा डांस जगत में एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद है. आज के समय में सिर्फ सपना चौधरी ही नहीं ऐसी ऐसी डांसर है जो सपना को भी पीछे छोड़ देती है. उन्हीं में से एक मुस्कान बेबी के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर आकर ठुमके लगाती है तो जवानों के दिल में मानो तूफान उठ जाता है. इनके फॉलोवर्ष सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी काफी सारे हैं. जब भी इनका कोई वीडियो वायरल होता है तो पूरा सोशल मीडिया पर यही छाई होती है.

वैसे तो और भी डांसर है जो कहीं ना कहीं इन से भी बेहतर ठुमके लगाती है लेकिन मुस्कान बेबी के ठुमके देखने के लिए हजारों में नहीं बल्कि लाखों की भीड़ आती है. वहीं, अगर बात करें तो इनके चाहने वालों का तो इनके चाहने वाले ऐसे हैं चाहे कितनी भी दूर इनका शो हो रहा हो वह रात को हो, वह दिन को हो उन्हें देखना कभी मिस नहीं करते हैं. जब इस डांस इंडस्ट्री में इनका शुरुआती दौर था तब इतनी भीड़ नहीं आती थी लेकिन अब पुलिस की बटालियन बुलाई जाती है सिक्योरिटी के लिए.

https://www.youtube.com/watch?v=asQCYvZ5Q6M

Muskan Baby Viral Dance: अगर आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप यूट्यूब पर जाइये और मुस्कान बेबी नाम करके सर्च कीजिए फिर आपको उनकी एक एक वीडियो पर इतने व्यूज दिख जाएंगे जितने एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के वीडियोज पर भी नहीं होते हैं. हालांकि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब मुस्कान बेबी का कोई ना कोई डांस वीडियो यूट्यूब पर या फिर सोशल मीडिया पर वायरल ना हो.

जहां कहीं भी मुस्कान बेबी का प्रोग्राम होने वाला होता है तो उनकी सिक्योरिटी का बंदोबस्त काफी तगड़ा किया जाता है. उसकी बड़ी वजह यह है कि उनके फैंस लाखों के तादाद में उन्हें देखने आते हैं और उन पर नोटों की बारिश करते हैं. और जब एक बार मुस्कान बेबी अपना ठुमका लगाती है तब तो मानो उन्हें नोटों से नहला दिया जाता है. चाहे वह बूढ़े ताऊ हो, चाहे वह बच्चे हो, चाहे वह जवान हो सब में एक ऐसी एनर्जी आ जाती है कि मानो आज तो किले गाड़ देंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *