Rachana Tiwari Viral Video: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की डांसर के बारे में क्या ही कहा जाए, इनका डांस तो ऐसा होता है कि मानो एक बार देख लिया तो बार-बार देखने का मन करता है और इनके स्टेज शो के बारे में क्या ही कहे. अगर आपने अब तक इनका एक भी डांस वीडियो नहीं देखा है तो भैया आप काफी पीछे चल रहे हैं. अभी तुरंत जाए और यूट्यूब पर बस हरियाणवी डांसर सर्च करें और देखिए फिर कितने सारे वीडियो आपके सामने आ जाते हैं.
आजकल इस इंडस्ट्री में रचना तिवारी का नाम काफी ज्यादा फेमस है लोग कई दफा कहते हैं कि सपना चौधरी के बाद अगर कोई इस इंडस्ट्री में बहुत फेमस है तो उसका नाम रचना तिवारी (Rachana Tiwari) है. रचना तिवारी का फिगर और इनके ठुमके देखने को लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. इनका डिमांड इस समय इतना हाय है कि इन्हे देखने के लिए अब टिकट की बुकिंग करवाई जाती है. अक्सर इन्हें किसी जनसभा या किसी नेता के द्वारा बुलाया जाता है. क्योंकि इनकी फीस इतनी हाय है कि आम आदमी के देने के काबिल नहीं है.
Rachana Tiwari Viral Hot Videos: वहीं, रचना तिवारी का एक बहुत ही फेमस वीडियो फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बोतल से अपने बदन पर पानी डाल रही है. हालांकि रचना यह एक स्टेज शो में कर रही है, जिसका वीडियो बना कर किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया है. उसके बाद तो यह वीडियो आपकी तरह पुरे सोशल मीडिया पर फैल गया और इसमें तिवारी की फैन फॉलोइंग में चार चांद लग गए. उसके बाद रचना को सिर्फ स्टेज शो पर देखने वाले ही नहीं बल्कि ऑनलाइन देखने वाले लोग भी जानने लगे.
रचना तिवारी की चाहत लोगों की खुशी देखने से पता लग रही है. आप देख सकते हैं कि उनपर लोग नोटों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं, जहां उन्हें खुब मजा आ रहा है. दीवानगी कुछ इस कदर है कि कुछ लोग तो कार्यक्रम में एक दूसरे के ऊपर चढ़कर रचना को देख कर पागल हो रहे हैं.