Komal Rangili Viral Video: हरियाणा की सबसे प्रसिद्ध डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) के आए दिन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कोमल रंगीली की बस यहीं खास बात है कि वो अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपने वश में किये रहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि जब भी कोमल रंगीली मंच पर आती है लोग उन्हें देख चिल्लाने और सीटियां बजाने लग जाते हैं। 

दरअसल, कोमल रंगीली (Komal Rangili Stage Show) का एक शो देखने के लिए दर्शकों की इतनी भीड़ उमड़ी की समभालना मुश्किल पड़ गया। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ब्लू सूट पहनी एकदम धुआं उड़ा रही है। कोमल रंगीली ‘mai mar gayi be’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं।

Komal Rangili Viral Song: जहां इनकी सिर्फ इस स्टेज शो को देखने आए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। बता दें, उनकी सेक्सी व हॉट अदाओं और फिगर को देखकर लोग उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं। कोमल रंगीली दर्शक के साथ – साथ खुद भी जमकर ठुमके लगा रही है। आप चाहे तो इस वीडियो को यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते हैं। जहां पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कॉमेंट और लाइक्स भी कर रहे हैं। वहीं, कोमल रंगीली न सिर्फ लड़कों के बल्कि बूढ़ों से लेकर बच्चों तक के भी दिलों की रानी बन चुकी हैं।

इनका हरियाणा (Haryana Dance Group) डांस जगत में लगातार रुतबा बढ़ता ही जा रहा है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप बस इस बात से लगा सकता है कि उनके हर एक यूट्यूब वीडियोज और सोशल मीडिया पर लाखों में व्यूज आते हैं।

जब कभी भी हरियाणवी डांस जगत की बात होती है तो उसमे कोमल रंगीली का जिक्र जरुर होता है, जबकि पहले सिर्फ सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम ही आता था। लेकिन अब इस (हरियाणवी डांस जगत) डांस इंडस्ट्री में और भी कई जोरदार कलाकार आ गई है। जो अपने हुसन से सबको पागल बना रही हैं और दर्शकों का प्यार लुट रही हैं।