Sunita Baby Hot Dance Video Viral: हरियाणवी डांस जगत में डांसर व सिंगर सुनीता बेबी (Sunita Baby) का एक अपना मुकाम है। सुनीता बेबी (Sunita Baby) का इस समय एक बेहद ही शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। यदि आपने सुनीता बेबी का यह डांस वीडियो नहीं देखा तो क्या ही डांस देखा। ये डांसर (सुनिता बेबी) जब भी स्टेज पर आती हैं तो अपने डांस से आग लगा देती हैं। ऐसे में इस वीडियो का वायरल होना तो पक्का था।
इस डांसर यानी कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) का जो लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में डांसर गोविंदा के गाने ‘गोरी तन से सरकता जाए’ पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है। इनके ऐसे डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। सुनीता बेबी हरे कलर के सूट में ताबड़तोड़ कमर मटका रही है। जिसमे उनकी खूबसूरती देखने में बन रही है।
Sunita Baby Hot Dance Video Viral: सुनीता बेबी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर लाखों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। असल में वह दर्शकों के लिए सिर्फ डांस वीडियो नहीं बल्कि एक एनर्जी बुस्टर है, जो हर कोई लेना चाहता है। सुनीता बेबी अपने ठुमकों से लाखों जनता को अपना दीवाना बना रही हैं। इसके साथ ही उनके बोल्ड लुक सभी को बेकाबू कर रहे हैं। इतना ही नहीं सुनीता के हर एक डांस मूव पर लोग नोटों की बारिश कर रहे हैं।
ऐसे में सुनीता बेबी का यह वीडियो हर किसी के दिल में बसा हुआ है। ऐसे में अगर आपने सुनीता बेबी का यह डांस वीडियो नहीं देखा तो फिर क्या ही देखा। वैसे तो ये डांसर आज से पहले भी कई बार मंच पर आते के साथ ही अपना मेहफिल जमा देती थी।
बता दें, सुनीता बेबी का स्टेज शो देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। वहीं, सुनीता बेबी के इस वीडियो को अब तक 800,000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, साथ ही इसपर लाइक और कमेंट भी किया है। वहीं, इसे 4 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है। वैसे तो सुनिता बेबी के हर दिन कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है।