Sunita Baby Viral Dance: आज के समय में हरियाणवी जगत में एक से बढ़कर एक डांसर व सिंगर मौजुद हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन आज हम आपको इन सबों में से बसएक के बारे में बताने जा रहा हैं, जो अभी काफी वायरल चल रही है। वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री की क्वीन बस सपना चौधरी को ही कहा जाता है, जिनके एक स्टेज शो में लाखों में भीड़ मौजुद रहती है।
बिलकुल ऐसे ही सुनिता बेबी की भी लोकप्रियता अब हो रही है। सुनिता बेबी के ठुमके हर किसी को नाचने के लिए मजबूर कर देती हैं। वैसे अबतक आपको पता चल ही गया होगा हम सपना चौधरी की बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांसर हैं। जिसमें कि बात चाहें रचना तिवारी की हो या फिर कोमल रंगीली, गोरी नागोरी और मुस्कान बेबी की।
Sunita Baby Viral Dance: ये सभी डांसर अपने-अपने चाहने वालों के दिल और दिमाग पर राज करती रहती हैं। आपने अगर इनका वीडियो अबतक नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा। इस बीच सुनिता बेबी का एक फेमस डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जो हर किसी को पागल बनाने के लिए काफी है। फैंस सुनिता बेबी के डांस वीडियो को देखकर अपना आपा खोते दिख रहे हैं। अगर अब भी आपने उनका वायरल वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा।
हरियाणवी डांस की रानी कहे जाने वाली सुनिता बेबी इन दिनों लोगों के दिलों पर छुरिया चला रही हैं, जिनकी एक झलक पा कर लोगों का दिल फिसल रहा है। सुनिता बेबी टाइट सूट और गले में दुपट्टा डालकर बड़ी सेक्सी लग रही हैं। वैसे तो आप सुनिता बेबी को देख सकते हैं कि वे कितनी सेक्सी और हॉट लग रही हैं।
इतना ही नहीं बल्कि फैंस की भीड़ सुनीता बेबी की काफी सारी वीडियोस बना रहे हैं और वीडियोस बना बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. वही सुनीता बीवी भी कुछ कम नहीं है जैसे ही फैंस का मोबाइल अपने ऊपर देखती है तो वह भी जमकर ठुमके लगाना शुरु कर देती है. तभी तो इन्हें रात की रानी और जवानी दीवानी के नाम से भी पुकारा जाता है. उनके चाहने वाले इन पर नोटों की बारिश भी करती है और इनमें से कई तो बुरे लोग भी होते हैं.