Haryanvi Dance Group Viral Video: मुस्कान बेबी (Muskan Baby) हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर्स में से एक हैं, जिन्हें आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। यह अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। मुस्कान बेबी यहां खासीयत है कि यह अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपने वस में कर लेती है। इतना हां नहीं बल्कि इन्हें देखते ही लोग ‘मिल जा-मिल जा’ चिल्लानें लगते हैं। उनका एक स्टेज शो देखने के लिए दर्शकों की भारी-भड़कम भीड़ उमड़ती रहती है। 

एक बार फिर उसी पुराने अंदाज में मुस्कान बेबी के खरतनाक डांस मूव्स ने स्टेज पर तहलका मचा दिया है। बता दें, फिर से मुस्कान बेबी (Muskan Baby Hot Dance) का ये डांस इंटरनेट पर आग लगा रहा है। दरअसल, मुस्कान बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिंदास व बेखौफ अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। जिस गावने पर वो आग लगा रही हैं, उस गाने का नाम है ‘mohe Aave yaad balam ki (मोहे आवे याद बालम की) है।

Muskan Baby Dance: इसमें मुस्कान बेबी (Muskan Baby Sexy Dance) अपनी हॉटनेस से सभी को मदहोश कर रही हैं, जिसमें वो कमर को सेक्सी तरीके से मूव करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने व्हाइट कलर की सलवार सूट साथ नें ब्लू रंग की ओढ़नी ले हुई है। जिसमें वो एकदम कयामत लग रही है। दर्शक उनके ऊपर पैसे की बारिश भी कर रहे हैं मानो उन्हें नेहला दिया हो। साथ ही उनके कमर को देखकर खुद भी मदहोश हो कर कमर हिलाते नजर आ रहे हैं।

वहीं, मुस्कान बेबी न सिर्फ लड़कों के बल्कि बूढ़ों के भी दिलों की रानी बन चुकी हैं, जिनका हरियाणा में रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा कोई इस बात से लगा सकता है कि उनके यूट्यूब वीडियोज और सोशल मीडिया लाखों व्यूज आते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सपना चोधरी के बाद अगला नंबर इनका ही है।