Haryanvi Hit Dancer Sapna chaudhary: हरियाणवी डांसर इंडस्ट्री की क्वीन सपना चौधरी (Sapna chaudhary) जब कभी भी स्टेज पर परफॉर्म करती है, तो उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के हर कोने में ट्रेंड करने लगता है। वहीं, फिलहाल सपना का एक नया वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। जिसमें सपना स्टेज पर खूब कमर मटकाते हुई नजर आ रही है। यह वीडियो रात की बताई जा रही है, जिसमें फैंस मोबाइल का फ्लेस लाइट जला कर इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है।

दरअसल, सपना चौधरी एक स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna chaudhary Stage Dance) आग लगाती हुई नजर आती है, जिसे देखने के बाद फैंस फुले नहीं समाते हैं। इस वीडियो में देसी क्वीन हरियाणवी गाना ‘निक्कर निक्कर’ पर जमकर डांस करती साथ ही करवाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में सपना के डांस स्टेप काफी कमाल के लग रहे हैं। यह वीडियो इतना वायरल हुआ है कि अब इसपर लाखों में व्यूज हैं। उस वीडियो को आप Sonotek नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। 

Haryanvi Hit Dancer Sapna chaudhary: बता दें, इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी वाइट कलर की सुट और रेड कलर की चुन्नी ओढ़ी हुई है। सपना अपनी लाल वाली चुन्नी को सिर पर रख खूब ठुमके लगाती हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे फैंसखी भीड़ उनकी एक झलक देखने को बेताब हो रहे हैं। वहीं, सपना के शो में पहुंचने से पहले से ही सभी टिकटें बुक हो जाती हैं और भीड़ उन्हें देखने के लिए दीवानी हो जाती है।

सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर हैं जिन्होनें न सिर्फ हरियाणा डांस जगत को नए मुकाम पर ले गई बल्कि इस जगत को एक अलग पहचान भी दिलवाई। सपना के फैंस भी ऐसे हैं कि उनकी एक झलक को पाने के लिए सारी हदे पार कर जाते हैं। वैसे आज के समय सपना एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी है। हालांकि आज कल कई इसी डांस इंडस्ट्री में कई ऐसी डांसर आ चुकी है, जिनके हुसन से और डांस मूव्स से लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। दुसरे शब्दों में कहे तो अब हरियाणवी इंडस्ट्री में कंपटीशन काफी बढ़ गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *