Komal Chaudhary Viral Video: हरियाणवी जगत की नामी डांसर कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) आज के समय में कौन नहीं जानता है, अपनी ठुमकों से सभी को मदमस्त कर देती है, जिनके मंच पर आते ही फैंस की भीड़ पागल हो जाती है। वह जब भी मंच पर आती हैं तो फैंस की भीड़ अपना आपा खो बैठती है, इन्हें सिर्प स्टेज पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है। उसका साक्षय है इनके वायरल वीडियोज।

इस बीच कोमल चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिसमें वह अपनी कमरतोड़ ठुमकों से कहर बरपाती नजर आ रही है। अगर आपने उनका यह वीडियो नहीं देखा तो मानो कुछ नहीं देखा, इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ पागल हो जाती है। इस वायरल वीडियो में आप भी देख सकेत हैं कि कैसे एक नई और हॉट डांसर यानी की कोमल चौधरी कमरतोड़ ठुमकों से लोगों का दिल खुश करती दिख रही हैं।

यहां तक कि फैंस की भीड़ भी उन्हें देख डांस करने के लिए मजबूर हो रही है। एक ताऊ तो मंच पर चढ़कर कोमल चौधरी के ऊपर नोटों की बारिश करता दिखाई दे रहे हैं। ब्लू रंग की सूट में कोमल चौधरी एक दम सेक्सी लग रही हैं, जो हर किसी को चौका रही हैं। लेकिन आपने अबतक उनका यह दमदार वीडियो नहीं देखा तो मानो कुछ नहीं देखा।

वो अलग बात है कि हरियाणवी इंडस्ट्री में पहले नंबर की डांसर सपना चौधरी को कहा जाता है, लेकिन अब कोमल चौधरी की मस्त अदाएं हर किसी का दिल जीत लेती हैं। अगर आपने उनका वीडियो देख लिया तो सच में पागल हो जाएंगे, जो हर किसी को अपना दिवाना बना रही है। कोमल चौधरी जब मटक-मटक कर सेक्सी तरीके से ठुमके लगा रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=3650mi5JzcU

आप देख सकते हैं कि मंच के ऊपर खड़े होकर कोमल चौधरी अपने फैंस के संग नाचती हुई नजर आ रही है। पीछे खड़े बूढ़ें बाबा तो इन्हें दुसरी सपना चौधरी कह रहे हैं