Muskan Baby Viral Dance: अब हरियाणवी जगत में एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद हैं, जो लोगों के दिल को खुश करने के लिए काफी अच्छा काम कर रही हैं। अगर दर्शक का मन इंटरटेनमेंट लेने का कर रहा है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आझ के समय कई डांसर और सिगर ऐसी हैं जो लोगों का मिजाज एकदम दुरुस्त कर देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका डांस देखने पर सबका मिजाज ठीक हो जाता है।
अगर इस डांसर का डांस आपने नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा। हमें पता है कि आप उस डांसर का नाम जानने के लिए बेताब हैं, चलिए ठीक है अब आपको बता देते हैं। इस धाकड़ व धुवाधार डांसर का नाम मुस्कान बेबी (Muskan Baby) है, जो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। अगर आपने इनका वीडियो एक बार भी देख लिया तो आपका मिजाज दुरुस्त हो जाएगा।
Muskan Baby Viral Dance Video: बता दें, मुस्कान बेबी की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब् से कम नहीं है, इन्हें जमींन से लेकर सोशल मीडिया तक दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। वहीं, इसी बीच इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल और युट्युब पर ट्रेड हो रहा है, जिसमें वे कमरतोड़ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर हर जवान से लेकर बुढ़े तक का दिल फिसल रहा है।
हरियाणवी की मशहुर डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby Viral Dance) जब भी बिंदास ठुमके लगाती है तब हर किसी का दिल जीत लेती हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में मुस्कान बेबी ऐसे कमर हिला रही हैं जैसे मानों सुनामी आ गई हो। अगर आपने उनका यह वीडियो देख लिया तो सच में आपको लगेगा कि इन से बेहतर डांसर तो मैने अपनी जिंदगी में पहले देखा ही नहीं है।
इस वीडियो आप देख सकते हैं कि सामने खड़े बूढ़े बाबा भी भीड़ में मुस्कान बेबी की सेक्सी ठुमके देख रहे हैं, जो बच्चों से लेकर जवान तक को मदमस्त करती हैं। इस वीडियो को अब तक 567,545 से अधिक बार देखा जा चुका है, जहां फैंस तरह-तरह के कमेंट व लाइक्स कर रहे हैं।