Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) आज इन दिनों हर जगह छायी हुई है.अपने डांस मूव्स और अपनी अदाओ से मुस्कान बेबी लाखो लोगों का दिल जीत लेती है. मुस्कान बेबी का डांस देखने जवान बूढ़े सब आते हैं और पेसो की बारिश भी करते है.मुस्कान बेबी (Muskaan baby) आज हरियाणा का जाना माना चेहरा है. मुस्कान बेबी सपना चौधरी जैसे हरियाणवी डांसर्स की लिस्ट में शामिल है.
मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का क्रेज़ इतना बड़ गया है कि उनके एक स्टेज शो को देखने के लिए लाखो की भीड़ मिनटों में लग जाती है. आज हरियाणा की डांसर्स किसी सुपरस्टार्स से कम नहीं है, चाहे वो सपना चौधरी (sapna चौधरी ) हो या फिर गोरी नागोरी (Gori Nagori) इनकी की फैन फोल्लोविंग आज पूरे इंडिया में है. हाल ही में मुस्कान बेबी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को देख कर लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
ये भी पढ़े: Pawan Singh ने Akshara singh को कसकर किया किस, ऑडियंस के उड़ें होश
मुस्कान बेबी का जो डांसर वायरल हो रहा है उसका नाम है ‘लल्ला लल्ला लोरी ‘. इस गाने में मुस्कान बेबी सूट पहनकर खूब कमर मटका रही है और अपनी हॉट अदाओ से लोगों को मदहोश कर रही हैं. इस गाने पर मुस्कान बेबी के लटके झटके देखकर वहां के लोग भी थिराकने पर मजबूर हो गए है. आप वीडियो में देख ही सकते है मुस्कान बेबी का स्टेज शो देखने के लिए लाखो की भीड़ लगी हुई है और लोग मुस्कान बेबी का डांसर देखकर पागल हुए जा रहे है. बच्चे बूढ़े जवान सब मुस्कान बेबी के साथ थिरक रहे हैं.
अगर आपने मुस्कान बेबी(Muskan Baby) का ये डांस शो लाइव नहीं देखा तो कोई बात नहीं, आप इस वीडियो को देहाती ठुमका (Dehati Thumka) नाम के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर मिलियनस से भी ज्यादा व्यूस है और कई लाइक्स और कमैंट्स भी हैं. मुस्कान बेबी आज हरियाणा का जाना माना नाम है, उनके वीडियोस पर मिलियनस व्यूस और लाइक्स आना तो जैसे आम बात हो गयी है.
LATEST POSTS:-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान