हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, मुस्कान बेबी पर लाखों लोग अपनी जान छिड़कते है. आज के दौर में हरियाणा की सभी डांसर्स ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है, चाहे वो सपना चौधरी (Sapna Choudhry) हो, या गोरी नागोरी (Gori Nagori) या चाहे फिर वो हो मुस्कान बेबी. ये सभी डांसर्स आज हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया में फेमस है.

READ MORE: Ker Sangri Recipe: घर पर बनाइये केर सांगरी, राजस्थान की स्पेशल चटपटी सब्जी…

मुस्कान बेबी ज़ब भी डांस शो करती है या स्टेज शो करती है वो सुपर डुपर हिट होता है. मुस्कान बेबी को देखने के लिये लाखो लोग आते है और इनके डांस मूव्स से एंटरटेन होते है. मुस्कान बेबी का जादू सिर्फ स्टेज शो तक सीमित नहीं रहता बल्कि सोशल मीडिया पर भी मुस्कान बेबी ने तहलका मचाया हुआ है. ज़ब ज़ब मुस्कान बेबी का गाना सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होता है तब तब व्यूस, लाइक्स और कमैंट्स की बौछार आ जाती है.

ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाका मचा रहा है, इस वीडियो में मुस्कान बेबी लाल सूट पहनकर बेहद ही हॉट लग रही है. मुस्कान बेबी की हॉट अदाए हॉट डांस लोगों को पागल बना रहा है. मुस्कान बेबी के फैन्स खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे है और मुस्कान बेबी के साथ साथ वो भी उनके ठुमको पर झूम रहे है. मुस्कान बेबी को देखने के लिए भीड़ ने भी अपना आपा खो दिया है, और मस्ती में भीड़ भी मदहोश हो रही है.

अगर आप लोगों ने मुस्कान बेबी का ये हॉट वीडियो अभी तक नहीं देखा तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते है. इस वीडियो को अब तक लाखो बार देखा जा चूका है. इस वीडियो में मुस्कान बेबी बेहद ही हॉट लग रही है इनका हॉट अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
मुस्कान बेबी का जब भी वीडियो आता है वो वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...