Bigg Boss 17 Vs Jhalak Dikhla Jaa: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 की घोषणा मार्क्स की तरफ से की गई थी। इस शो का प्रोमो भी कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था। जिसमें सलमान खान दिल और दिमाग और दम की बातें करते हुए नजर आ रहे थे।


खबरें ऐसी है कि सलमान खान के इस रियलिटी शो का हिस्सा अंकिता लोखंडे अरमान मलिक जैसे लोग हो सकते हैं फिलहाल इन लोगों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। अगर बिग बॉस की टीआरपी की बात की जाए तो जब बियर शो टीवी पर प्रकाशित किया जाता है तो इसकी टीआरपी आसमान छूती है हर कोई इस शो को काफी ज्यादा पसंद करता है और दूसरा कोई रियलिटी शो इस टक्कर नहीं दें पाता।

हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी। जिसका विनर गुड़गांव के एल्विस यादव को घोषित किया गया था। लेकिन अब सलमान खान के इस रियलिटी शो को टक्कर देने के लिए सोनी अपना एक रियलिटी डांस शो लेकर आ रहा है जिसकी झलक लोग पहले भी कई बार देख चुके हैं।

Bigg Boss 17 के लिए खड़ी हुई मुसीबात


जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के बिग बॉस 17 के प्रोमो को रिलीज किया गया था प्रोमो केयर रिलीज होते ही सोनी टीवी ने अपने डांस रियलिटी शो की घोषणा कर दी।

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर झलक दिखला जा की एक ‘झलक’ शेयर की है, शो की झलक को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा कि अब डांस का होगा असली धमाल, 12 साल बाद सोनी के मंच पर फिर दिखेगा ‘झलक दिखला जा’ का कमाल, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। झलक दिखला जा इंडिया में अपने असली घर में वापस लौट चुका है।

ये भी पढ़े:Bhungara Batata Recipe: तीखा चटपटा गुजराती भुंगारा बटाटा, मुँह में घुल जाने वाला टेस्टी नाश्ता…

जानकारी के लिए बता दें डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा ने अपनी शुरुआत सोनी टेलीविजन से ही की थी हालांकि बाद में इस शो की कमान कलर्स ने संभाली थी। अब यह शो सोनी पर करीब 12 साल के बाद वापसी कर रहा है।

LATEST NEWS:

सपना पिछले 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। मूल रूप से सपना दिल्ली की रहने वाली हैं। सपना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ साथ डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखती हैं फिलहाल समाचार नगरी...