Mission Raniganj Advance Booking: खिलाड़ी कुमार OMG 2 के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में लगे हुए हैं। उनकी फिल्म मिशन रानी रानीगंज इस हफ्ते ही सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की यह आने वाली फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें वह आईआईटी धनबाद के इंजीनियर जसवंत सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग

अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के जरिए पश्चिम बंगाल में 1989 में कोयले की खान में फंसे हुए मजदूरों की जान बचाने की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। अक्षय कुमार की इस दमदार फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरू हो गई है।

गाड़ी के लिए बताते हैं कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी अब इस फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले मार्क्स ने अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेर की है।

ये भी पढ़े: Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान

उन्होंने मिशन रानीगंज की इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, एडवांस बुकिंग ओपन। अक्षय के अलावा पूजा एंटरटेनमेंट ने भी ‘मिशन रानीगंज’ की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन को देखने से बस आप एक कदम दूर हैं। मिशन रानीगंज की रिलीज को बस दो दिन ही बाकी हैं। उन्होंने एडवांस बुकिंग की जानकारी देने के साथ ही इसका लिंक भी फैंस के साथ शेयर किया।

इस फिल्म को टक्कर देंगे अक्षय


जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ 6 अक्टूबर को टकराएगी। इससे पहले अक्षय कुमार की मूवी OMG -2 ने सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 से टक्कर ली थी और बड़े पर्दे पर बेहतर प्रदर्शन किया था।

LATEST NEWS:

सपना पिछले 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। मूल रूप से सपना दिल्ली की रहने वाली हैं। सपना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ साथ डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखती हैं फिलहाल समाचार नगरी...