Trending song of bhojpuri: वैसे तो भोजपुरी के कुछ फेमस गाने आपको आए दिन किसी शादी-बयाह या किसी नाच-गान वाले मंच पर सुनने को मिल जाएंगे. लेकिन आजकल एक भोजपुरी का एक गाना काफी वायरल चल रहा है. हालांकि यह गाना काफी पुराना नहीं है लेकिन अब इस गाने को कुछ ज्यादा ही सुना जा रहा है, वजह यह गाना है ही इतना अच्छा. कई बार ऐसा होता है कि कोई गाना रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाता है तो कई गाने रिलीज होने के कई महीनों या साल बाद हीट होते हैं. 

दरअसल, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया एक गाना ‘पलंग सागवान के’ (Palang Sagwan Ke) आजकल काफी चर्चा में है, उसकी वजह है कि इस गाने के हर एक लाइन के युट्युब शोर्टस और रील्स वायरल हो रहे हैं. जिससे गाने सुनने वालों को पुरा गाना ढुंढ कर सुनना पड़ता है और अगर पुरा गाना बढ़िया रहा तो गाने के हर एक लाइन्स के रील्स बनते हैं और गाना वायरल हो जाता है. इस गाने के साथ भी बिलकुल ऐसा ही हुआ है.

अब हम आपको बताएंगे की इस बेहतरीन गाने को किसने गाया है और सबसे बड़ी बात इस गाने को किसने लिखा है. इस सुपरहिट गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है और इसके बोल यानी कि लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने को म्युजिक छोटे बाबा ने दिया है. गाना ज्यादा नहीं महज 8 महीने पुराना है, लेकिन पिछले एक महीने से कुछ ज्यादा ही वायरल चल रहा है.

यह गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (DOLI SAJA KE RAKHNA) का है. इस फिल्म में लिड रोल की हिरोइन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) है. साथ ही इस फिल्म में रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार, बीना पांडे, संतोष पहलवान, दीक्षा, फलक नाज और कोमल सिंह जैसे जांदार कालाकार मौजुद हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *