Amrapali Dubey-Nirahua Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दूबे हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। दोनों के गाने आये-दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इस जोड़ी को चाहनेवालों की कोई कमी भी नहीं है। बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली को कुछ लोग असल जिंदगी में भी देखना पसंद करते हैं। निरहुआ के साथ आम्रपाली का ऑन स्क्रीन रोमांस हर किसी को पसंद आता है। इतना ही नहीं, ये जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है, तो मानो बवाल मच जाता है। हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में आम्रपाली निरहुआ की पत्नी की भूमिका मे ही नजर आती है।

इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आम्रपाली और निरहुआ का गाना ‘Karela Man Pat Jayi’  यूट्यूब पर एक बार फिर से ट्रेंड करते दिखाई दे रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखने में बन रही है। आम्रपाली दूबे गाने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Nirahua Viral Song: गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं और हीरोइन शर्माती नजर आती हैं। बता दें, गाने में आम्रपाली (Amrapali Dubey-Nirahua Hot Video) हरे रंग की साड़ी और गोल्डन रंग की ब्लोज पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को ऐसी बोल्ड अंदाज में देख निरहुआ बेकाबू हुए जा रहे हैं। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं औऱ हॉटनेस को देखकर निरहुआ को खुद पर काबु नहीं रहता है। इसलिए, बारिश होने के बाद भी दोने का रोमांस बंद नहीं होता है।

गाने में जैसे की आप देख सकते हैं निरहुआ आम्रपाली के पास जाने की पुरी कोशिश कर रहे हैं। ‘Karela Man Pat Jay’ गाने को अबतक 9,968,547 से अधिक बार देखा जा चुका है।

बता दें, ये गाना AASHIK AAWARA फिल्म का है। गाने को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और कल्पना ने मिलकर गाया है। वहीं, गाने के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखा है, जबकि को प्रोडुस Prem Ra ने किया है। यह गाना Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *