Pawan Singh- Anjana Singh Romantic Video: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और ब्यूटी क्वीन अंजना सिंह (Anjana Singh) का एक वीडियो इंटरनेट काफी वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की लग रही है। वहीं, इनके बीच की रोमांटिक सीन्स तो फैंस का दिल ही जीत रही है।
जिस गाने ने लोगों के नींद उड़ा रखी है उसका नाम ‘Mobile Ke Jamana Me Bhejalu Ha Chithhi’ है, जो फिल्म Hamar Swabhiman का है। ये बेहद ही प्यारा और रोमांटिक गाना है। जिसे एक पार्क में शूट किया गया है। जहां इन दोनों की केमिस्ट्री काफी दमदार नजर आ रही हैं। इस गाने में अंजना सिंह ने शोर्टस पहन रखा है। जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही है, और हमारे पवन भईया ने जिंस शर्ट में काफी कुल लग रहे हैं। दोनों खुलेआम इश्क लड़ाते हुए दिख रहे हैं।
Pawan Singh Viral Songs: अगर आप भी किसी से मोहबब्त करते हैं तो यह गाना आपके दिल को छू जाएगा और आपके चाहने वाले को भी काफी पसंद आयेगा। बता दें, इन दोनों के फैंस ये वीडियो देख बिल्कुल ही दीवाने हुए जा रहे हैं और इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म Hamar Swabhiman में पवन सिंह, अंजना सिंह, काव्या सिंह, कुणाल सिंह, प्रकाश जैश, श्रुति राव अहम भूमिका में नजर आये हैं। जबकि गाने को Pawan Singh और Mohini Pandey Priti ने गाया है और म्यूजिक Sangam Singh ने दिया है, जबकि गाने के बोल Manji Meet ने लिखा है। गाने को 19 नवम्बर 2022 को रिलीज किया गया था।
आप इस वीडियो को Team Films Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इस गाने को अबतक 732,625 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किए हैं। इसमें दोनों के बीच डांस मूव्स के साथ ही लव रोमांस भी देखने को मिल रहा है।