Pawan Singh – Nidhi Jha Viral Video Song: भोजपुरिया सिनेमा जगत की मशहुर व पुरानी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) आज किसी परिचय की महोताज नहीं हैं। उनके चाहने वालो की संख्या आज के समय में लाखो में है। इनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बुकाबु हो जाते हैं। बता दें, निधि झा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक अच्छी गायिका भी है। आपको बता दें कि निधि झा की कई सारी भोजपुरी फिल्मों में से लगभग सारे सुपरहिट साबित हुए है। इनका देशी व विदेशी लुक दर्शकों को बेहद पसंद आता है।
इसी सब के बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो जो कि भोजपुरी के पावरस्टार माने जाने वाले पवन सिंह के साथ है, वह जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दर्शकों को इन दोनों का हॉट डांस देखने को मिल रहा है।
दर्शकों को बता दें, इस गाने में पवन सिंह और निधि झा (Pawan Singh – Nidhi Jha Romance Video) की जोड़ी बेहद ही बोल्ड लग रही है, दोनों एक दुसरे में खोए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में निधि ने शॉर्ट व सेक्सी वेस्टर्न ड्रेस पह रखी है। जिसे देख दर्शक का पारा गरम हो रहा है, साथ ही इटरनेट का तापमान भी बढ़ रहा है। इनके चाहने वाले इस वीडियों को देख पागल हो रहे हैं।
Pawan Singh Viral Song: दरअसल, इस गाने का नाम ‘Dhibari Me Rahue Na Tel‘ है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर अबतक बेहतरीन 150,310,364 व्यूज आ चुके हैं, यानि कि 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना ज्यादा पुराना नहीं महज 5 साल पुराना है, लेकिन गाने में निधि झा और पवन सिंह की सेक्सी जोड़ी ने दर्शकों को सोचने पर मजबुर कर दिया है, शायद यही वजह है कि गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है।
आपको बता दें कि गाने को Pawan Singh और Indu Sonali ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Zahid Akhtar ने लिखें हैं और म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। गाने में निधी झा बेहद ही हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, इस गाने को Wave Miusic नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।