Pawan Singh – Monalisa Viral Video: भोजपुरी के मशहुर एक्टर व पॉवरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) की ऑनस्क्रीन लोगों का दिल धड़का रखा है। इन दोनों के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे होते हैं। इनके गाने एक के बाद एक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इनके दोनों के अलावा किसी और स्टार्स का गाना जल्दी सुनना भी पसंद नहीं करते हैं। जब भी आप इन दोनों का नाम साथ में लेकर यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो आपको इनकी कई मिलियन व्यूज वाली वीडियो सबसे पहले मिलेगी। ये दोनों कलाकार भोजपुरी के पुराने कलाकारों में से एक हैं।
पवन सिंह और मोनालिसा (Pawan Singh Monalisa Viral Video) ने कई फिल्मों और गानों के वीडियोज में एक साथ काम किया है। वहीं, लोग इनके रोमांस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए भी बेताब रहते हैं। इस बीच इन दोनों का एक और पुराना गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
Pawan Singh Viral Song: इस भोजपुरी गाना का नाम ‘Gor Kariya’ है, इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिल रही है। दोनों हमेशा की तरह एक दूसरे के प्यार में बिलकुल ही खोए हुए नजर आ रहे हैं।
यह भोजपुरी गाना फिल्म ‘Sarkar Raj’ का है। गाने में मोनालिसा जिंस शोर्टस में एक दम बवाल लग रही है, जिसमें वह पवन सिंह के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी सेक्सी व हॉट अदाओं से पवन सिंह को दीवाना बना दिया है।
आपको बता दें कि गाने ‘Gor Kariya’ को Pawan Singh और Honey B ने साथ मिलकर गाया है। वहीं, गाने का म्यूजिक Chotte Baba ने दिया है और गाने के लिरिक्स Manoj Matalbi ने लिके हैं।पवन सिंह अपने भोजपुरीया स्टाइल में खूब भौकाल काट रहे हैं। फिलहाल उस गाने को 28,023,498 से अधिक बार देखा जा चुका है।