Pawan Singh – Monalisa Viral Video: यूं तो ऐसा कोई दिन नहीं गया है जब भोजपुरी के एक दो गाने वायरल ना हुई हो. और यह सिर्फ किसी एक जोड़ी के साथ नहीं तमाम लोगों के साथ होता है उनका कोई न कोई गाना हमेशा ही यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहता है. इसमें जैसे पवन अक्षरा निरहुआ आम्रपाली खेसारी काजल राघवानी इन शब्दों में से किसी एक का कोई न कोई गाना हमेशा ही सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. हालांकि अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई नई जोड़ियां बन चुकी है.
इसी बीच आज जिस जोड़ी का गाना वायरल हो रहा है उन दोनों का. नाम है पवन सिंह और मोनालिसा. कहते हैं कि जब भोजपुरी इंडस्ट्री की शुरुआत ही हुई थी जब यह इंडस्ट्री उतनी फेमस नहीं थी तब से ही इन दोनों का दबदबा इस इंडस्ट्री पर बना हुआ है. जब भी इन दिनों की कोई भी फिल्में रिलीज होती थी तो मानो उस दिन कोई त्यौहार होता था. मैं एक नहीं ऐसे बहुत से गाने हैं जो इन दोनों के वायरल हुए हैं और उनके फैंस इन गानों को बार-बार सुनना पसंद करते हैं.
Pawan Singh Monalisa Hot Videos: इसी बीच मोनालिसा और पवन सिंह का ‘Jag Hai Pa Jata’ नाम का गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा एक दूसरे के संग जबरदस्त रोमांस करते नजर आते हैं. दर्शक इस गाने को ना सिर्फ एक बार बल्कि बार-बार देखना पसंद करते हैं, और इसका असर गाने के व्यूज लाइक और कमेंट पर देखे जा सकते हैं. इस गाने में मोनालिसा लाल रंग की साड़ी में एकदम बवाल लग रही है.
पवन सिंह के इस बार के गाने को Kalpana और Pawan Singh ने गाया है साथ ही इस का म्यूजिक Vinay Bihari ने दिया है. इस गाने को द् Vinay Bihari के दवारा लिखा गया है. इस गाने को अब तक 80,295,075 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह नंबर बढ़ता ही चला जा रहा है. यह गाना पवन सिंह की फिल्म का है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि आज भी जब इन दोनों का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो मानो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.