Monalisa – Nirahua Romantic Video: भोजपुरी जगत के मशहुर एक्टर कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को उनके चाहने वालों की ओर से ठेर सारा प्यार मिलता है। बता दें, निरहुआ के साथ कई अभिनेत्रियां ने काम किया है जो कि अब धमाल मचा रही है। इन्हीं में से एक हैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे हसीन, ग्लैमरस, सेक्सी व सुपर हॉट अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) जो अपनी हॉटनेस से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

मोनालिसा ने अपनी हॉट अदाओं से भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के पर्दे पर भी जमकर गर्दा उड़ाया है। वैसे तो मोनालिसा की जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब पसंद की जा है, लेकिन दर्शक को इस बार निरहुआ के संग भी इनकी जोड़ी धमाल लग रही है।  

Nirahua Viral Songs: इन दोनों की फिल्म ‘Biwi No. 1’ का एक रोमांटिक गाना ‘Choy Choy Mathani Ghumavalas’ ने इन दिनों यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को Dinesh Lal Yadav “Nirahua” और Kalpana ने अपनी आवाज दी है। आपको इस गाने के वीडियो में मोनालिसा की अदाएं व हॉटनेस देखकर पसीना आ जाएगा, क्योंकि फ्रॉक व चोली में मोनालिसा एकदम सेक्सी लग रही है।

मोनालिसा और निरहुआ ने इस रोमांटिक वीडियो में प्यार भरा डांस किया है। जिसमें मोनालिसा निरहुआ के संग व बैक डांसर के संग गजब के ठुमके लगा रही है। इसके बाद दोनों में जमकर प्यार-महोब्बत होता है। इस सीन को देखने के बाद इनके फैंस एकदम बावले हो जाते हैं। इन दिनों मोनालिसा बॉलीवुड टीवी सीरियल में काम कर रही है। यहीं वजह है कि इनके चाहने वालों की तादाद और बढ़ गई है। वहीं, निरहुआ के अपनी में खुब फैन फोलोविंग हैं। 

मोनालिसा और दिनेश लाल यादव (Monalisa – Nirahua Sexy Dance Video) पर फिल्माया गया यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें, गाने के बोल Pyarelal Yadav ने लिखें हैं, जबकि म्यूजिक Rajesh – Rajnish ने दिया है। इस फिल्म में दिनेशलाल यादव “निरहुआ”, मोनालिसा, अपूर्व बिट, आशा तिवारी, प्रकाश जैस, सीमा सिंह जैसी तमाम कालाकार काम कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *