Khesari Lal Yadav – Amrapali Dubey Video Song: भोजपुरी जगत (Bhojpuri Film Industry) के ट्रेडिंगस्टार कह जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को आज के समय में एक कौन नहीं जानता है। बच्चों से लेकर बुढ़े तक के दिलो पर खेसारी लाल यादव ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जब से उन्होंने अपना गाना ‘ठीक है’ गाया है तब से वह भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता के लिस्ट में प्रथम नंबर पर बने हुए हैं।

वहीं, खेसारी का एक गाना ‘Marab Hamar Baccha Ba’ काफी वायरल चल रहा है, जिसमें उनके संग आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी नजर आती है। आम्रपाली को देखने के बाद खेसारी लाल यादव कहते है कि मैसेज के समय में लव लेटर कौन भेजता है।

तब इस बात का जवाब देते हुए आम्रपाली इस वीडियो में ठुमकती हुई उनके साथ प्यार भरा रोमांस करती है। वीडियो में इन दोनों की केमिस्ट्री देखने को बन रही है। लोग द्वारा यह गाना काफी सर्च किया जा रहा है, जिसके कारण यह ट्रेडिंग में आ गया है।

Khesari Lal Yadav Hit Songs: अगर आप भी इस गाने के वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप Yashi Films नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, यहां इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी गाने के इस वीडियो में दोनों का रोमांस देखने को लग रहा है। 

साथ ही दर्शक भी इस गाने पर जमकर कमेंट कर रहा हैं। बता दें, आम्रपाली दुबे एक बेहद ही हॉट अदाकारा हैं, जिनके चाहने वालों की संख्या लाखो में है। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इनके एक तस्वीर की झलक देखने के लिए इनके फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं।