Sanchita – Nirahua Bhojpuri Song Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर व सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh lal yadav ‘Nirahua’) और बंगाल की सेक्सी व हॉट अदाकारा संचिता बनर्जी  (Sanchita Banerji) का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसे देख दर्शक अपनी खुशी जाहीर कर रहे हैं और दर्शक की खुशी देख कर लग रहा है, इन दोनों के गाने इन्हे बेहद पसंद आ रहे है। इन दोनों कि लव कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। गाने को भर-भर कर लाइक्स औऱ कमेंट मिल रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘Nirahua Hindustani – 2’ का गाना ‘Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke’ यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे सुपरहिट गाने को स्वयं Dinesh Lal Yadav “Nirahua” और Khushboo Jain ने गाया है। इस गाने में रोनक का खास कारण एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की बोल्ड अदाओं हैं।

Nirahua Hit Songs: इस सॉन्ग के वीडियो में एक्ट्रेस संचिता एक हॉट व सेक्सी श्कर्ट पहन रखी है जिसमें वो गजब की बला लग रही है। इस वीडियो को अब तक बेहतरी 6,957,844 से ज्यादा देखा जा चुका है, जो जल्द ही बढ़ने वाला है। इस गाने को आप Wave Music के यूट्यूब चैनल पर सुन व देख सकते हैं।

जैसा की आपको पता होगी कि एक्ट्रेस संचिता बनर्जी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज से फैंस को दीवाना बनाती रहती है। एक्ट्रेस के कई ऐसे चाहने वाले हैं, जो उन्हे देखने के लिए सारी हदे पार कर देते हैं। वहीं, निरहुआ के बारे में क्या ही कहना उनकी एक अच्छी खासी फैंस फोल्लोविंग जो किसी की छुपी नहीं है। निरहुआ और संचिता के इस रोमांटिक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिस दर्शक तरह -तरह के कॉमेंट कर इनकी सरहाना कर रहे हैं।

हालांकि, यह गाना इन दोनों का कोई पहला गाना नहीं है, जो ऐसा वायरल हुआ है ऐसे बहुत सारे गाने इनके लिस्ट में है। बता दें, इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। वहीं, आपको यह भी बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ जिस भी एक्ट्रेस के साथ परदे पर आते है वो फिल्म हो या गाना सब हिट हो ही जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *