Nirahua – Amarpali Romance Video: भोजपुरी के मशहूर एक्टर व राजनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को आज कौन नहीं जानता है. इन्हें आज ना सिर्फ भोजपुरी के दर्शक बल्कि देश और दुनिया के तमाम इंडस्ट्री के दर्शक जानते हैं. अब तो निरहुआ महज एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक सांसद भी हैं. वहीं दूसरी और हमारी भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को भी आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. इन दोनों की जोड़ी को तो भोजपुरी सुपरहिट जोड़ी के नाम से जाना चाहता है.
जब भी इस जोड़ा का कोई भी फिल्म या फिर कोई भी गाना आता है तो पहले से ही पता होता है कि यह सुपरहिट होने वाला है. हालांकि हर हफ्ते कह लें या हर दिन भोजपुरी जगत का कोई ना कोई ऐसा गाना जरूर होता है जो वायरल होता रहता है. इन्हीं सबो के बीच आज भोजपुरी के प्रसिद्ध जोड़ी का एक गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि तमाम सोशल मीडिया साइट खासकर फेसबुक पर यह गाना तहलका मचा रखा है.
भोजपुरी की अब तक की सुपरहिट फिल्म ‘Sipahi’ का यह सुपरहिट गाना जिसका नाम है ‘Aamrapali Re Kach Kach Khali’ एक बार फिर से लोगों के कानों में गूंजने आ गया है. इस गाने को चाहने वालों की कमी नहीं है इस बात का पता इसके लाइक और इस पर पड़े कमेंट से लगाया जा सकता है. हालांकि यह फिल्म काफी पुराना है लेकिन गाना आज भी ब्रांडिंग. सेक्शन में चल रहा है. गाने के वीडियो में आम्रपाली दुबे किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के इस सुपरहिट गाने को Om Jha और Aamarpali Dubey ने गाया है, साथ ही इसके बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं और इसका बेहतरीन म्यूजिक और किसी ने नहीं बल्कि Om Jha ने दिया है. पुराना होने के बावजूद भी इस गाने को अब तक 123,940,394 लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस गाने को Ripple नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस चैनल पर एक से बढ़कर एक हिट गाने है जिसे सुनकर दर्शक अपने कानों को आराम दे सकते हैं और कमर भी हिला सकते हैं.