Pawan Singh – Anjana Singh Romance Video Viral: भोजपुरी की मशहुर एक्ट्रेसों में शामिल अंजना सिंह (Anjana Singh) अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी जीवन से रिलेटेड एक किस्सा सुनाया था। उन्होनें कहा एक ऐसा भी वक्त था उनकी जिंदगी में जब वह अपने पिता से इतना डरती थीं कि वह उनके सामने कुछ बोलने से भी डरती थीं।
पिता के सामने उनकी आवाज तक नहीं निकलती थी, हालांकि उन दौरो में ऐसा सबो के साथ होता था। आपको बता दें कि अंजना सिंह साल 2007 में भोजपुरी जगत में अपनी करियर की शुरुआत की थी, फिर 2013 में उन्होनें शादी कल ली, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा समय तक चल नहीं चली फिर दोनों पति पत्नी आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो गए। अंजना की एक बेची भी है, जो अब उन्हीं के पास रहती है।
Pawan Singh Hit Songs: तलाक होने के बाद से अंजना ने शादी नहीं करने का फैसला किया और आज भी वह सिंगल हैं और इंटरनेट पर अपनी हॉट अदाओं से गरदा उड़ा रही है। इसी बीच भोजपुरी के सुरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अंजना सिंह का एक गाना ‘Ghasai Rang Sagari’ एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
यह गाना होली के शुबअवसर पर रिलीज हुआ था और इस गाने को अंजना सिंह और पवन सिंह पर फिल्माया गया था। गाने के वीडियो में दोनों एक दूजे के साथ रंग लगाने के बहाने खुब रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में अंजना सिंह को पवन सिंह जमकर रंग लगाते हैं, फिर अंजना भी किसी से कम थोड़ी ही है उन्होनें ने भी वापस पवन सिंह को जमकर रंग लगया और बदला लिया। इनकी लव कैमेस्ट्री देखने को बन रही है।
पवन सिंह के इस होली वाले फेमस गाने को Wave Music नाम के युट्युब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे पवन सिंह ने खुद गाया भा है और इस गाने का म्युजिक Chhotu Ravat ने दिया है। वहीं, इस प्रशिद्द गाने को Arjun Akela के द्वारा लिखा गया है। दर्शकों के प्यार से अबतक इस गाने को 14,175,664 से अधिक बाक देखा जा चुका है।