Khesari Lal Yadav – Kajal Raghwani Viral Video: आज के समय में भोजपुरी के ट्रेंडिंगस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव को कौन नहीं जानता है. यह जब भी कोई गाना निकालते हैं तो यूट्यूब पर मानो भौचाल आ जाता है. इनके गानों पर लाखों से लेकर करोड़ों में व्यूज होते हैं. वहीं दूसरी ओर है भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चहेती और सबसे मासूम अभिनेत्री काजल राघवानी, जिनमें इतना क्यूटनेस भरा है कि इनके फैंस इनकी एक मुस्कुराहट पर सात समंदर पार कर जाए.
हालांकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को बहुत माना जाता है. इन दोनों का साथ में कोई फिल्म या कोई भी गाना है तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसी बीच इन दोनों का एक पुराना गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. यह गाना फिल्म ‘BAAGHI – Ek Yodha’ का है. इस गाने का Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha नाम है. जैसे कि गाने के नाम से पता चल रहा है बिल्कुल वैसा ही पूरी फिल्म है.
इस गाने में काजल राघवानी बेहद हॉट नजर आ रही है हालांकि खेसारी भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को बन रही है. इनके फैंस इन दोनों को हमेशा ही साथ देखना चाहते हैं, दोनों का साथ में जब भी कोई गाना आए तो उसे वायरल होने से और साथ ही सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. वो अलग बात है कि काजल राघवानी की जोड़ी पवन सिंह के साथ भी काफी जचती है.
इस गाने में काजल राघवानी पिंक रंग की साड़ी में हूर की परी लग रही है मानो की कयामत ढा गया हो. इस गाने के बोल Azad Singh ने लिखे हैं साथ ही इस गाने को अपनी आवाज Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने दी है. इस गाने की सबसे खास बात इसकी लिखावट ही नहीं बल्कि इसका म्यूजिक है जोकि Madhukar Anand ने दिया है. खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने को अब तक 43,627,634 से ज्यादा बार देखा गाया है. यह गाना कितना अच्छा है इस बात का पता तो इ सके लाइक्स और इस पर पड़े कमेंट से ही चल रहे हैं कमेंट में लोग भर भर कर प्यार लुटाए जा रहे हैं.