Nirahua – Aamrapali Dubey Viral Video Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व युवा राजनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ही मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खुब पसंद आती है। बता दें, दोनों अब तक 40 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, शायद यहीं एक ऐसी खास वजह है कि इनके गाने आएदिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
निरहुआ का आम्रपाली दुबे के संग रामोंस वाला एक गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे भोजपुरी दर्शकों द्वारा खुब देखा जा रहा है। दरअसल, निरहुआ के फिल्म सिपाही (Sipahi) का गाना ‘Katore Katore’ एक बार फिर से युट्युब पर ट्रेंड कर रहा है।
Nirahua Viral Song: इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे के साथ खुब जमकर रोमांस करते हुए नजर आते हैं। वहीं, यह गाना भी भोजपुरी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। गाने के वीडियो में आम्रपाली दुबे काफी हॉट व बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं। पीली साड़ी और रंग बिरंगी चोली मे एक्ट्रेस बेदह हॉट लग रही है। बता दें, इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली के बीच कई खतरनाक रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए हैं।
आपतो बता दें कि यदि आप आम्रपाली दुबे या निरहुआ के गजब के फैन नहीं हैं तो भी आपको उनका ये रोमांटिक वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है। वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की एक बेहद शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो देखने में लाजावाब लग रही है। आपको बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है।
वहीं, गाने के बोल Pramod Sakuntalam ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक Om Jha ने दिया है। इस गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने के वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे आम्रपाली निरहुआ के आखों में देखने के साथ ही उन्हें खूब पप्पी और झप्पी देने लगते हैं।