Pawan Singh – Akshara Singh Romantic Video Viral: देश में एक से बढ़कर एक फिल्म इंडस्ट्री आ मौजूद है इसमें से कई सारे ऐसे हैं जो रिजिनल में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इसी में से देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य यानी की उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, बंगाल के लोगों के लिए सबसे चाहिता फिल्म इंडस्ट्री कोई कहलाता है तो वह है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री. इस इंडस्ट्री के गाने आपको हर एक फंक्शन में सुनने को मिल जाएगा, चाहे वह लोग कहीं से भी आते हो साउथ इंडिया नॉर्थ इंडिया या फिर और भी कहीं से. 

इसी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी जोड़ी है जिनको. देखना सबको पसंद है. जी हां हम किसी और की नहीं बल्कि पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की बात कर रहे हैं इन दोनों का जब भी कोई गाना आता है तो मानो सुपर डुपर हिट साबित हो जाता है. भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को आज देश के हर एक कोने में लोग जानते हैं. यहां तक कि इनका गाना यानी कि ‘लॉलीपॉप लागेलू’ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. 

Pawan Singh Viral Songs: इन्हीं सबो के बीच पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक बहुत ही फेमस गाना यूट्यूब पर और तमाम सोशल मीडिया चैनल पर काफी वायरल हो रहा है. गाने का नाम ‘Bhar Jata Dhodi Me Pasina’ है. इस गाने में भोजपुरी की शेरनी कहे जाने वाली अक्षरा सिंह बेहद सेक्सी और हॉट लग रही है. इस गाने में अक्षरा एक साड़ी में नजर आती है जिसमें वह काफी खूबसूरत साथ ही काफी हॉट भी लगती है. 

यह गाना पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘Pawan Raja’ का है. इस गाने को Pawan Singh और Priyanka Singh ने गाया है, वहीं इस सुपरहिट गाने के बोल Chhotan Manish ने लिखे हैं साथ ही इसका म्यूजिक M M Brother ने दिया है. इस गाने को Wave Music नाम के युट्युब चैनल पर अपलोड किया है साथ ही अबतक इस गाने को 70,668,599 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *