मुस्कान बेबी (Muskan baby) आज हरियाणा का जाना माना चेहरा है. मुस्कान बेबी सपना चौधरी जैसे हरियाणवी डांसर्स की लिस्ट में शामिल है. अपने डांस मूव्स और अपनी अदाओ से मुस्कान बेबी लाखो लोगों का दिल जीत लेती है. मुस्कान बेबी का डांस देखने जवान बूढ़े सब आते हैं और पेसो की बारिश भी करते है.

हाल ही में मुस्कान बेबी का नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो पीले रंग का सूट पहने हुए नजर आ रही है, इस वीडियो में मुस्कान बेबी बिच्छू गाने पर धामकेदार डांस करती नजर आ रही है. साथ ही अपने हॉट मूव्स और हॉट अदाओ से वो लाखो कि भीड़ का खूब मनोरंजन कर रही है.

इस वीडियो में मुस्कान बेबी सूट उठा उठा कर डांस कर रही है और भीड़ भी इन्हे देखकर पागल हो रही है. दर्शकों उनके इन डांस मूव्स का खूब आनंद ले रहे है और कई लोग तो अपने आप को रोक नहीं पाए और खुद भी थिरकने लगे, मुस्कान बेबी के डांस को देख दर्शकों ने पेसो कि बारिश भी की, आपको बता दें उनके इस डांस को देखने के लिए लम्बी तगात में भीड़ लगी थीं, इस भीड़ में इतने लोग थे कि आप देखकर हैरान हो जायेंगे.

READ MORE: Vastu Shastra के अनुसार इस दिशा में भूलकर भी न बनवाए कमरा, वरना तबियत रहेगी ख़राब

क्या बच्चे क्या जवान क्या बूढ़े सभी तालिया और सीतियाँ बजा बजा कर मुस्कान बेबीबके डांस का आनंद ले रहे थे। आपको बता दें ये वीडियो Keshu Hariyanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, आप भी इसे वहां पर देख सकते हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर भी लाखो लोगों द्वारा देखा गया है और इस पर लाखो में लाइक्स और कमेंट्स भी किये गए हैं.

आपको बता दें मुस्कान बेबी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना मना चेहरा हैं, उन्हें सपना चौधरी जैसे डांसर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, आज मुस्कान बेबी के डांस शो को देखने के लिए लाखो में भीड़ लग जाती है, जहा जहा मुस्कान बेबी का डांस होता है वहां वहां की टिकटें मिंटो में बिक जाती है. मुस्कान बेबी भी अपने फैन्स को खुश करना जानती है, इसलिए वो आज कई लाखो लोगों के दिल में राज कर रही हैं.

LATEST POSTS :

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...