भोजपुरी सिनेमा भारत का क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी भाषा में फिल्मों का निर्माण करता है। इस उद्योग ने पिछले कुछ वर्षों में न केवल भारत में बल्कि मॉरीशस, फिजी और नेपाल जैसे बड़ी भोजपुरी भाषी वाले अन्य देशों में भी लोकप्रियता हासिल की है।ऐसे में भोजपुरी स्टार्स भी वर्ल्डवाइड काफी प्रसिद्धि हासिल कर रहे है. खेसारी लाल को भोजपुरी इंडस्ट्री की आन बान शान कहा जाता है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के दो लोकप्रिय अभिनेता हैं। खेसारी लाल यादव कई भोजपुरी फिल्मों में दिखाई दिए हैं और “संघर्ष” और “दबंग सरकार” जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। वहीं शुभी शर्मा ने ‘भैया के साली ओढ़निया वाली’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
READ MORE: Video: अक्षरा सिंह की साड़ी हई ढ़ीली फिर पवन सिंह ने मार ली बाजी
खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा में ‘लैहा बगलिया से दवैया’ गाने पर अपने सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस से अपने फेंस को इम्प्रेस कर दिया है. इस सोंग में उनके मूव्स देख कोई भी एक पल में दीवाना हो जाये यही नहीं उनके इस वीडियो को जमकर प्रतिक्रिया भी मिल रही है.
हाल ही में “लैहा बगलिया से दवाइया” सोंग पर उनके डांस ने सोशल मीडिया पर उनके फेंस का बहुत ध्यान आकर्षित किया है। खेसारी लाल यादव और शुभी जमकर बेडरूम रोमांस कर रहे है, और उनका यह मूवमेंट सबको आकर्षित कर रहा है। उनके जबरदस्त पोज़ और इम्प्रेस कर देने वाले डांस मूव्स भोजपुरी सिनेमा के फेंस के मोस्ट फेवरेट हैं। दोनों की जोड़ी साथ में काफी स्टनिंग लग रही है. खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज गाने में चार चांद लगा रही है। सुभी शर्मा के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स भी काफी जबरदस्त हैं।
खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा भोजपुरी सिनेमा उद्योग में अपने ऊर्जावान और जीवंत प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री और सिजलिंग डांस मूव्स को उनके प्रशंसकों ने विभिन्न फिल्मों और संगीत वीडियो में सराहा है।अगर बात करें खेसारी लाल की तो उनकी सोशल मिडिया फेन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है.और उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते ही धमाका मचा देते है.
LATEST POSTS :
- Uttarkashi Tunnel Rescue से आई बड़ी खुशखबरी, मजदूरों के लिए हेलीकाप्टर तैनात
- IPL: गुजरात छोड़कर मुंबई की टीम में शामिल हुए हार्दिक पंड्या, ये खिलाडी होगा GT का कप्तान
- भोजपुरी सुपरस्टार Akshra Singh ने मारी राजनीति में एंट्री! प्रशांत किशोर को करेंगी ज्वाइन
- Ram mandir song Video: राम मंदिर पर बने इस गाने के आते ही यूट्यूब पर जुटी…!
- Malti chauhan death: मालती के बच्चे को क्यों लेकर गयीं थी गोरखपुरिया भौजी? बताया सच