भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में आए दिन एक्ट्रेसेस किसी ना किसी कण्ट्रोवेरसी (Controversies) में फंसती रहती हैं. कभी एक्ट्रेसेस को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है तो कभी कुछ और, आज हम आपको एक ऐसी ही एक भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिनकी ना सिर्फ बॉडी शेमिंग हुई बल्कि उनका एक अभद्र वीडियो भी लीक हुआ है!

हम जिस भोजपुरी एक्ट्रेस की बात कर रहे है वो और कोई नहीं बल्कि तृषा कर मधु (Trisha Kar Madhu) हैं, आपको बता दें पिछले साल तृषा कर मधु का MMS लीक हो गया था और वो MMS इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुआ था, बता दें तृषा मधु कर का जो वीडियो वायरल हुआ था उस वीडियो में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजानक हालत में नजर आ रही थीं!

जब इस पर एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया तब उन्होंने सोशल मीडिया पर बात करते हुए बताया कि वो वीडियो गलती से बना है हालांकि अभी तक हमें ये नहीं पता चला है कि वो लड़का कौन है. आपको बता दें आज तक तृषा से लोग सवाल पूछते है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यूँ किया, वो लड़का कौन था, ये वीडियो लीक कैसे हुआ आज तक एक्ट्रेस कि आलोचना होती है.

READ MORE: Video: आम्रपाली दुबे को बीच पर चुमते पकड़े गए निरहुआ, फिर हुआ बवाल

वही आपको बता दें इन सब के बाद एक बार फिर तृषा मधु कर को ट्रोल होना पड़ा है, इस बार MMS की वजह से नहीं बल्कि लोगों ने एक्ट्रेस को बॉडी शेम किया है! सोशल मीडिया यूजरस ने ना सिर्फ एक्ट्रेस का मज़ाक़ उड़ाया बल्कि उन्हें प्रेग्नेंट तक बोल दिया. बता दें कि एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं जिसके बाद फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने कमेंट लिखा “आप प्रेग्नेंट कब से हो गयी” वही दूसरे ने लिखा “क्या आप प्रेग्नेंट हो”! वही कुछ लोगों ने तो तृषा कर मधु को डाइटिंग करने की भी सलाह दे दी, एक ने लिखा आप अपना वजन काम कर लो! इस तरह की बॉडी शेमिंग फैन्स को झेलनी पड़ी है!

जानकारी के लिए बता दें तृषा कर मधु बंगाली हैं और वो 27 साल की हैं. तृषा कर मधु ने ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ नाम के भोजपुरी सीरियल से अपना डेब्यू किया था उसके बाद वो कई फिल्मो और बोल्ड सांग्स का हिस्सा रही हैं.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...