अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का बड़ा नाम और चेहरा हैं. अक्षरा सिंह वैसे तो अपने काम को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इन दिनों वो एक एमएमएस (MMS) लीक होने की वजह से सुर्खियों में हैं! अक्षरा सिंह ने इस बात को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ ली है, एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए इस टॉपिक पर बात की है. अक्षरा सिंह का कहना है कि इस तरह की घटना से एक लड़की के आत्म सम्मान को ठेस पहुँचती है!
अक्षरा सिंह ने बताया कि जब उन्हें ये न्यूज़ मिली तब वो शूटिंग में बिजी थी, तभी उन्हें उनकी दोस्त का फ़ोन आता है और वो अक्षरा को MMS लीक होने की खबर देती हैं! अक्षरा आगे कहती हैं उनके लिए ये खबर बहुत शॉकिंग थी, वो इसे सुनकर दंग रह गयी!
READ MORE: Video: आम्रपाली दुबे को बीच पर चुमते पकड़े गए निरहुआ, फिर हुआ बवाल
अक्षरा सिंह का कहना है ये सारी करतूत एक गैंग की है जो उनके पीछे पड़ी हुई है, एक्ट्रेस का कहना है ये कोई पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ इस तरह की साजिश रची गयी हो, साल 2018 से एक्ट्रेस ये सब झेल रही हैं, ये गैंग अक्षरा सिंह के पीछे पड़ा हुआ है और ये चाहते है एक्ट्रेस काम छोड़कर फांसी लगा ले!
अक्षरा सिंह ने बताया कि वो बिना किसी गॉड फादर के बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, ये सब इन लोगों से देखा नहीं जा रहा है. एक लड़की बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में आई और सक्सेसफुल हुई ये सब इन लोगों से देखा नहीं जा रहा है. ये चाहते में आत्महत्या कर लू, इसलिए ऐसी घटिया हरकते मेरे साथ करते रहते है.
आपको बता दें अक्षरा सिंह ने पहले भी इस पर बात करते हुए कहा था कि ये एमएमएस उनका नहीं है, वीडियो में जो लड़की है वो कोई और है वो नहीं हैं! बता दें अक्षरा ने ये भी बताया कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स और रील्स पर भी घटिया और भद्दे कमैंट्स किये जाते हैं जो इन्हे हर्ट करते हैं लेकिन वो इन लोगों को अपने काम से जवाब देना चाहती हैं!
LATEST POSTS:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान