दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के विरुद्ध टॉस जीत कर एक बार फिर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया हैं। भरतीय टीम ने में एक बदलाव हैं, कुलदीप यादव को रेप्लस कर टी नटराजन ने टीम में जगह बनाई हैं। टी नटराजन बाए हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं और टीम में उनका होना मतलब बोलिंग में वैरायटी की मौजूदगी दिखाती हैं।
वही इंग्लैंड टीम की बात करे तो उन्होंने टीम में एक बदलाव किया है, टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है, टॉम करण की जग़ह, बाकि कप्तान जोस बटलर ने और कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं समझी। यह मैच इस पुरे श्रंखला का आखिरी मैच हैं। टेस्ट और T20I में भारत ने पहले ही जीत फ़तह कर ली हैं और अगर भारत यह मैच भी जीत जाता है तो तीनो फॉर्मेट में भारत की जीत होगी।
फिलहाल वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं और दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए हैं वही दोनों टीमों के गेंदबाज़ो ने अब तक कुछ खास नहीं किया है।
वही लगभग डेढ़ साल से कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है, जोकी उनके डेब्यू के बाद सबसे लम्बा अंतराल भी हैं, फँस को पूरी उम्मीद होगी की कोहली इस मैच में शतक जेड और भारत को जीत दिलाए।