Lawrence Bishnoi: “ये जवानी है कुर्बान लक्की भईया तेरे नाम” ये वो नारा है जो आज का सबसे बड़ा माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई कभी किसी और के लिए लगाया करता था। भले ही आज प से पंजाब में ल से लट्टू नहीं ल से लॉरेंस होता हो। लेकिन ये कहानी उस दौर की है जब लड़का पढ़ने के लिए दूसरे शहर गया था, मां की आंखों के तारे को लोगों की आवाज बन कर कोर्ट में लड़ना था, लेकिन किसे पता था एक दिन ऐसा भी आएगा जब खुद कठघरे में लॉरेंस होगा और जज के हाथो में उसका भविष्य। (Lawrence Bishnoi Salman Khan)
अब कहानी को शुरू से शुरू करते है, ये कहानी है उस 16 साल के लड़के की है जो कॉलेज से निकल ही रहा था की तभी सफेद रंग की गाड़ियों का काफिला कैंपस में आता है। अचानक आस-पास के लोग बात करने लगे “लगता है लक्की भईया आए हैं” तभी सफेद रंग का कुर्ता और काला चश्मा लगाए एक 6 फिट का मुस्टंडा गाड़ी से बाहर निकलता है। बच्चों में अफरा तफरी मच जाती है, सब नारे लगाते है ” भईया में भईया लक्की भईया”।
Must Read: कहानी Sukha Kahlon की, जिसने 17 साल की उम्र में की थी पहली हत्या, जानें पूरी कहानी
थोड़े देर के नारेबाजी के बाद माहोल शांत हुआ ही था की तभी अचानक दूर से आवाज आती है ” ये जवानी है कुर्बान लक्की भईया तेरे नाम” इस नारे के बाद कुछ देर तक सब शांत हो जाते है और सबकी निगाहें इसी 16 साल के लड़के को एक टकी लगाए देखती रहती हैं। लक्की भईया पास आकर इस लड़के को गले लगा कर पूछते है “की नाम है त्वाडा” जवाब में लड़का कहता है “लॉरेंस नाम है जी”। लक्की पूछता है “तुसी इस कॉलेज वीच की पढ़ रे हो” लड़का जवाब देता है “वीर जी मैं लॉ कर रेया हा फस्ट ईयर चा हा”, चल ठीक “आज शामी कैंटीन वीच मीली”।
फिर क्या था लॉरेंस अपने क्लास में आता है सभी दोस्त कहने लगते है और भाई तू तो छा गया। लॉरेंस जवाब देता है देखना एक दिन मै भी नेता बनूंगा। शाम को लक्की भईया ने जैसा बोला था लॉरेंस कैंटीन पहुचा। लक्की के दोस्तों ने कहा “साडा भगत आ गया” तभी रिंकू (लक्की का दूसरा दोस्त) कहता है भगत वो नारा सुनाई जेडा सवेरे सुना रेया सी” लॉरेंस नारा सुना देता है। कुछ देर के बातचीत के बाद विक्की पूछता है “और डस भगत घर वीच सब चंगा”।
तभी लॉरेंस कहता है वीर जी सब वडिया मैं त्वाडे लाई ही काम करना चाउना हा” इतने में ही विक्की मुस्कुराते हुए कहता है “असी कोई एजेंसी थोड़ी चला रे हा असी ता हक लाई लडदा दे हा, तू वी लड इस वीच कोई पूछना वाली गल थोड़ी आ”। लॉरेंस समझ चुका था की लक्की कभी किसी और को अपने आगे से नहीं बढ़ने देगा, शाम को घर आते समय लॉरेंस ने मानों अपनी अलग सपनों की दुनिया बनाने लगा था। जिसमें वो गाड़ी से उतर रहा होगा और लोग उसके लिए नारे लगाएगे। इसके बाद से ही लॉरेंस ने छात्रों के हक के लिए लड़ना शुरू कर दिया, क्या दिन क्या रात बस किसी को दिक्कत होती वहां लॉरेंस पहुंच जाता।
1 साल तक ये सब चलता रहा अब कॉलेज में लॉरेंस ने अपना जलवा बना लिया था। सन् 2014 के फरवरी महीने में यह सूचना जारी हुआ की कॉलेज में चुनाव होने वाला है, और ठीक 14 फरवरी को लॉरेंस अपने साथियों के साथ आ कर कॉलेज कैम्पस में ये कहता है की SOPU पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए लॉरेंस चुनाव लड़ेगा। इसका वीडियो नीचे है पहले वो वीडियो देखिए फिर कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
इस कहानी का नया हिस्सा 29 मार्च 2023 को अपडेट किया जाएगा।