लॉकडाउन में आए सीबीएसई बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट ने छात्रों के चेहरे पर बड़ी खुशी ला दी है। इस महामारी के दौरान भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इतिहास रच दिया है। जहां एक तरफ पूरे देश के दो लाख बच्चे अब तक रिकार्ड तोड़ते हुए 90% से ज्यादा मार्क्स लाने में सफल रहे हैं तो वहीं तारामंडल, गोरखपुर के स्कूल सेंट्रल अकादमी (Central Academy) ने भी अपने शहर में सक्सेस का परचम लहरा दिया है।
बुद्धिमान छात्रों के साथ टीचर के शानदार मार्गदर्शन और गाइडेंस की वजह से सेंट्रल अकादमी का इस साल का रिजल्ट सत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय का छात्र रिषी शुक्ला 97.4% नंबर के साथ पूरे स्कूल में टॉपर रहें हैं।
रिजल्ट से साफ साबित होता है कि इस बार फिर से छात्राएं, छात्रों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। इन छात्रों के कुशल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के निदेशक श्री एस. के. मिश्रा, उप निदेशक अमन आकाश मिश्रा और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री उमेश कुमार मिश्र ने सभी को शुभकामनायें दी हैं।
छात्रों में रिषी शुक्ला 97.4%, अदिती त्रिपाठी 96.6%, अंशु प्रसाद शॉ 94.8%, प्रखर पांडेय 94.8%, खुशी कूमारी 93.6%, शुभांकर मनी 94.8%, कुमारी अनुष्का 92.6%, अल्पना त्रिपाठी 92.6% समेत अन्य छात्रों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे शहर में विद्यालय परिसर का नाम रोशन किया है।
फैकल्टी मेंबर में आज आलोक श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, एस के त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, आलोक मिश्रा, मधु वर्मा, किरन दुबे, महेश शुक्ला, अजय पाठक, मोहम्मद हसनैन, रंजीत त्रिपाठी मौजुद रहे।