Bank FD Rate: जब भी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना होता है तो लोग फिक्स डिपॉजिट करा लेते हैं। एक निर्धारित समय के लिए योजना के तरहत पैसों को जमा किया जाता है। जनवरी से कई बैंकों ने लोने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं कई बैंकों के द्वारा FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। इस हफ्ते भी कई सारे बैंकों की दरों में बदलाव किया है। लिस्ट में IDFC फर्स्ट बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, प्राइवेट सेक्टर लेन्डर बैंक RBL बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि शामिल हैं। अलग-अलग समय के लिए ब्याज दरें भी अलग ही होगी।
RBL बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव
इस बैंक ने इन्टरेस्ट रेट में बदलाव किया है 7 दिन से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। नएं रेट 11 जनवरी से प्रभावी होंगे। इसके साथ ही बैंक 453 दिन से 725 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर 7.55 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। वहीं 241 दिन से 364 दिनों वाले फिक्स डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। वहीं 60 साल से अधिक के लोगों को काफी ज्यादा लाभ दिया जा रहा है। जिसमें 726 दिन से 60 महीने वाली FD पर 7 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये देश के सबसे पुराने बैंक में से एक हैं। हाल ही में इसके द्वारा FD की ब्याज दरों में इजफा किया गया है। जिसमें 2 करोड़ रुपये से कम की फीक्स डिपॉजिट के ब्याज पर 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। 1 साल से लेकर ड़ेढ साल से कम की FD पर मैक्सिमम 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। 11 जनवरी से नए रेट प्रभावी भी हैं।
IDFC फर्स्ट बैंक की ब्याज दरें
IDFC फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ तक की एक साथ जमा पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। नई दरें 13 जनवरी से प्रभावी हैं। 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.30 प्रतिशत लेकर 7.30 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। वहीं 366 दिन-399 दिन वाली FD पर 7.55 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। वहीं 7 से 35 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 5.30 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है।
जरुर पढ़ें:- Benelli Leoncino 800 की लॉन्च देखने के लिए अपने बाड़े से निकलकर भागी स्कूटी pep+! 15-लीटर…
Go First Flight: अब मुफ्त में होगा हवाई सफर, नहीं लगेगा टिकट का पैसा, जानिएं नया अपडेट
इस तारीख से बढ़ जाएगा पीएम किसान का पैसा, सरकार देगी अब इतने हजार रुपये