PM Kisan Samman Nidhi: नया साल शुरु हो चुका है जिसके बाद से नौकरीपेशा और किसानों को काफी उम्मीदें है कि इस 1 फरवरी के आगामी बजट में उनके लिए कुछ खास हो सकता है। बता दें कि इसा बार के बजट में नौकरी पेशा के लोगों को टैक्स में भारी छूट मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों पर भी मेहरबान हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की ओऱ से धोषणा की जाने वाली है कि जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। साल 2024 के चुनाव में ध्यान में रखते हुए सरकार की ओऱ से कई कैल्कुलेशन और वादें किए जा सकते हैं।
किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा
सूत्रों का दावा है कि इसा बार के बजट में केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों के लिए पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पीए किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में हर साल मिलने वाले 6,000 रुपये की राशि का इजाफा होने की उम्मीद है। सरकार का यह फैसला किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से कर सकती है।
3 की जगह 4 बार मिलेंगे पैसे
यह भी बताया जा रहा है कि किसानों को किस्तों में दी जाने वाली राशि को 3 की जगह 4 बार दिया जा सकता है। इसमें हर तिमाही 2,000 रुपये दिए जाने की उम्मीद है। अभी प्रत्येक महीने में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन बदलाव के बाद हर तिमाही में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब साल में किसानों को 6,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जनवरी में आने वाली है। इससे पहले सरकार की ओर से किसानों के खाते मे सीधे 12 किस्तों को भेज दिया गया है। जिससे किसान बीज औऱ खाद जैसी परेशानियों से दूर रहे। अगर पीएम किसान की राशि मैं इजाफा किया जाता है तो अप्रैल में फिर से 2000 रुपये की किस्त किसानों के खाते में आ सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- सिर्फ 443 रुपये खर्च के बाद बिजली का बिल आएगा जीरों, पढ़ें पूरी डिटेल
बड़ी खबर! सरकार इस महीनें से लागू करेगी पूरानी पेंशन स्कीम, हट जाएगी नई पेंशन स्कीम
Bank Account: गलती से किसी दूसरे बैंक खाते में भेज दिए हैं पैसे, तो जानें कैसे मिलेंगे वापस