Pension Yojana: देश में पेंशन से जुड़ी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के द्वारा लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। सरकार योजनाओं के द्वारा लोगों को काफी आय दे रही हैं। बता दें केंद्र सरकार के द्वारा कई पेंशन स्कीम चलाई जा रही हैं इसमें सबसे आगे हैं अटल पेंशन योजना, बता दें अटल पेंशन योजना सरकार के द्वारा प्रायोजित योजना है जो कि श्रमिकों और मजदूरोंं को प्रत्येक माह अपनी रिटायरमेंट के लिए अपनी इच्छा से सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस पेंशन स्कीम के द्वारा लोग अपने भविष्य के लिए पैसों की सेविंग कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना

बता दें कि अटल पेंशन योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके काम के समय एक छोटी सी राशि का योगदान करके उनके भविष्य को सुरधित कर सकते हैं। इस स्कीम में 60 साल की आयु के बाद हर महीने पेंशन 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक मिलती है। जबकि इसमें पेंशन की राशि इस स्कीम में जमा करने वाली राशि पर निर्भर करती है।

नॉमिनी को भी मिलता है लाभ

वहीं इस स्कीम में ग्राहक की मौत के बाद योजना का लाभ नॉमिनी को मिलता है। वह जमा की गई राशि का दावा करने का पात्र है। वहीं भारत सरकार भी ग्राहक के योगदान के साथ योगदान देती है। सरकार का यह योगदान उन लोगों के लिए है जो कि टैक्स पेयर्स नहीं हैं।

कौन खुलवा सकता है बैंक अकाउंट

इस स्कीम में उन लोगों को लाभ मिलता है जो कि 18 से 40 साल की आयु के बीच में हैं। ये सभी इस योजना को लेने के पात्र हैं और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ वे सकते हैं। जबक इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लोगों के पास E-KYC कराया हुआ बैंक खाता होना आवश्यक है।

जरुर पढ़ें:- Big Boss 16 से बाहर हुए सलमान खान! निर्माताओं से वादा किया है कि वह ग्रैंड फिनाले एपिसोड…

संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने वाली अथिया शेट्टी शाम 4:40 बजे खंडाला के बंगले में केएल राहुल के साथ…!

Tata Harrier और safari पर बंपर ऑफर लेकर निकली टाटा मोटर्स! 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट…