अब यह एयरलाइन होने जा रही है दिवालया, जानें आखिर क्या है वजह

Go First airline

अगर आप हमेशा फ्लेट (Airline) से ट्रेवल करते हैं तो आपको शायद इस खबर के बार में पहले सो ही कुछ पता होगा. गोफ्सर्ट (Go First) नामक एयरलाइन अपनी सभी सुविधाएं 9 मई तक कैंसिल कर दी है. उन्होनें अपने एक नोटिफिकेशन में कहा कि जितने भी यात्री 9 मई तक का टिकट गोफ्सर्ट में बुक किए हैं उन सभी का पुरा पैसा यानी कि फुल रिफड उनके बैंक अकॉउट में पहुंच जाएगा. गोफ्सर्ट के ऐसे सभी फ्लेट को कैंसिल करने पाछे कई कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं, आपको बता दें कि गोफ्सर्ट एयरलाइन ने अपनी बैंकरप्सी यानी की दिवालया पन की घोषणा की है. और जैसे ही यह खबर सामने आई इसने सबों को चौंका कर रख दिया. इसकी वजह यह थी कि इसके बारे में किसी को किसी प्रकार की कोई बी जानकारी नहीं थी. इसीलिए जब सबने पहली बार सुना तो सबको सुन कर एक मिनट के लिए शौक लगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एयरलाइन की सेवा सिर्फ 9 मई तक ही नहीं बल्कि 15 मई तक बंद रहेगी. हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी कोई बी पुष्टी नहीं हुई है.

28 अप्रैल को बैंकरस्पी फाइल के सरकुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी (गोप्सर्ट) पर कुल 6,521 करोड़ का कर्ज चढ़ा हुआ है. इस कर्ज में अहम हिस्सा बैंक ऑफ बरोदा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सीस बैंक एवं सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का है. फिलहाल, तो एयरलाइन (गोफ्सर्ट) का आगे आना वाला समय कैसा होगा यह कोई नहीं जानता है. लेकिन अगर कोई और कंपनी इसे पैसा दे दें तो शायद यह वापस ट्रेक पर आ सकता है. फिलहाल,   फैंनेनसिल के नाम पर कंपनी के पास कोई पैसा नहीं है. 

वहीं, पहलु के दुसरे तरफ गोफ्सर्ट ने डीजीसीए, एयरपोर्ट अथोरीटी ऑफ इंडिया (AAI) और कुछ प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर से आग्रह किया है कि फिलहाल उनके पार्किंग स्पेश को न हटाया जाए. साथ ही एयरलाइन ने अपने तेल के स्पलायर को भी अबी तक नहीं रोका है. हालांकि, अभी तक एयरलाइन के इन्वेस्टर के तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *