नई दिल्ली, सामाचार नगरी डेस्क: खाने के तेल यानी सरसों के तेल में इस समय तगड़ी गिरावट देखी जा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खुशी भी नजर आ रही है। अगर आप भी सरसों के तेल खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट पहुंचे से पहले इस खबर को एक बार पढ़ ले फिर घर से निकले। सरसों का तेल अपने हाई रेट यानी 210 से करीब 60 रुपये प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है।
छोटे दुकानदारों या कह लें खुदरा दुकानदारों के मुताबिक, बारिश के कारण सरसों (Mustard Oil Price) की फसल को बंपर नुकसान हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में खाने के तेल यानी सरसो के तेल की कीमतों में काफी इजाफा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप बाजार जाकर जल्द खरीदारी कर पैसों को बचा लें।
जानें किस शहर में क्या हैं सरसों के तेल के दाम…
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अब सरसों का तेल अपने हाई लेवल रेट (210) से कम यानी 155-160 रुपये के बीच प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, जिसे खरीदने को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अगर आप सरसों का तेल खरीदने का सोच रहे हैं, तो फिर कई शहरों के रेट अभी जान लें। बता दें, पश्चिमी यूपी के जिला मुरादाबाद में सरसों का तेल अपने उच्चतम स्तर से करीब 55 रुपये प्रति लीटर कम में बिक रहा है।
गोरखपुर में सरसों तेल का तेल 160 रुपये प्रति लीटर में दिया जा रहा है, खरीदारी का यह एक सुनहरा मौका है। इसके साथ ही जिला रामपुर में सरसों तेल का प्राइस 155 रुपये लीटर बिक रहा है, जिसकी कीमत को जान ग्राहकों की भीड़ दिख रही है। वहीं, जिला अमरोहा में बीते तीन साल में पहली बार सरसों का तेल 153 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बता दें कि, यूपी के बदायूं जिले में सरसों के तेल का ताजा रेट बहुत सस्ता चल रहा है, जहां से आप आराम से 155 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा जिला शाहजहांपुर में सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले भी यहां सरसों के तेल के दाम स्थिर रहे थे। वहीं, वाराणसी में भी सरसों तेल का ताजा प्राइस 152 रुपये प्रति लीटर चल रहा है और जिला बिजनौर में सरसों का तेल खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है, वहां भी तेल की कीमत 158 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है।