1000 rupee note: नोटबंदी के बाद से नोटों को लेकर कई प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन अगर आप नोटों के जरिए पैसा कमाने का प्लान कर रहे हैं तो 1000 रुपये के बदले में पूरे 3 लाख रुपये कमाने का मौका मिल रहा है। तो ऐसे में जानके हैं कि आप कैसे ये पैसा कमा सकते हैं।

1000 गुना मिल रही कीमत

बता दें कि ये नोट अब चलन में नहीं है और इनके दुर्लभ होने के कारण ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल रही है। क्वाइन और करेंसी इकट्ठा करने के शौकीन भी इनकी असली कीमत से अधिक देने को तैयार है। बता दें कि ब्रिटेन में ऐसी करेंसी यूनिक सीरीयल नंबर और ऐतिहासिक महत्व के कारण से ज्याद कीमत में बिक रही है। वहां पर एक सिक्के की कीमतो क 1000 गुने से ज्यादा आंका गया है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी के लिए बता दें कि इस 1000 रुपये के बदले में करीब 3 लाख रुपये पूरे मिल रहे हैं। डेलीस्‍टार’ की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सिक्के की अनुमानित कीमत इसकी असल कीमत से कई ज्यादा है।

इस नोट के बदले में मिलेंगे 3.5 लाख

अगर आपके पास 1,000 रुपये का AH17 75 सीरियल नंबर वाला नोट है तो इस समय पर इसकी कीमत करीब साढे तीन लाख रुपये से भी अधिक है। इसके अलावा अगर आपके पास डबल क्ववीन 50 पेंस का सिक्का है तो 1000 रुपये का गुना अधिक कीमत मिल सकती है। वहीं क्यू गार्डस वाला ये सिक्का भी पिछले महीने करीब 17,000 में बिका था।

जरुर पढ़ें:- BSNL सिर्फ 22 रुपये में दे रहा 90 दिनों की वेलिडिटी के साथ कई बेनिफिट्स, जानिएं ऑफर

Flying Bike Booking: आ गई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, फटाफट ऐसे करें बुकिंग

OYO में जा रहे हैं रुम बुक करने तो जान लें ये जरुरी बात, इस संस्था ने उठाया बड़ा कदम