Sukanya Samriddhi Account Update: अगर आपका सुकन्या समृद्धि खाता खुला है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना वालों को बड़ी सौगात दी है। हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में ज्यादा लाभ देने के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है। वैसे सुकन्या समृद्धि खाता योजना की बात करें तो इसमें बेटी से के नाम खाता खुलवाकर उसकी शादी और पढ़ाई में होने वाले खर्चे का इंतजाम किया जा सकता है। इसमें एक निश्चित रकम निवेश करनी होगी और 21 साल पूरे होने के बाद उसके खाते में ₹64 लाख आ जाएंगे
कितना मिलता है ब्याज?
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में पहले ब्याज दर 7.60 फीसदी का था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर को हर तीन महीने में दोबारा तय किया जाता है। इसके तहत आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं ।
MUST READ:-https://samacharnagari.in/business/beneficial-plan-for-all-bsnl-users-golden-gift-for-bsnl-users/
कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना?
आप किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि खाता सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके बाद बच्ची और माता-पिता के सभी ज़रूरति कारजातों को बैंक मे जमा करना होगा।
कितने रुपये तक कर सकते हैं सालाना जमा?
सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद बेटी की उम्र जैसे ही 18 साल होगी, वैसे ही कुल जमा राशि का 50 फीसदी वह निकाल सकते हैं। इसके बाद जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो वह पूरा पैसा निकाल सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि 15 साल की होती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको दो बेटियों का हीं खाता खुलवाने की इजाजत मिलती है। हालांकि अगर घर में दूसरी बार दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं तो तीन बेटियों के लिये सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला जासकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट होती है।
LATEST POST:-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान