OYO Rooms Booking: शेयर मार्केट में हर रोज कुछ न कुछ होता रहता है। वहीं शेयर मार्केट में किसी न किसी कंपनी का IPO भी आता रहता है। इसी क्रम में ऑनलाइन होटल की बुकिंग कंपनी ओयो भी अपना IPO लाने वाली है। जबकि OYO के IPO आने में काफी देरी हो रही है। इससे पहले SEBI ने ओयो को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है।
आपको बता दें कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी (SEBI) ने ओरावेल स्टेज लिमिटेड से कुछ संशोधनों के साथ IPO के दस्तावेजों के मसौदे को फिर से जमा कराने से कहा है। बता दें कि ओवरऑल स्टेज लिमिटेज ओयो ब्रांड के तहत कमा करती है। अब सेबी के इस कदम के बाद ओयो के IPO आने में भी देरी हो सकती है।
OYO की तरफ से सितंबर 2021 में 8430 करो़ड रुपये के IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमाा कराए गए थे। जबकि अब सेबी की तरफ से फिर से कागज जमा करने के लिए कंपनी को कहा गया है कि यह IPO के द्वारा OYO में 7 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,430 करोड़ रुपये तक की सेलिंग की जाएगी।
वहीं SEBI की तरफ से बीते साल यानि कि 30 दिसंबर 2022 को कंपनी के IPO दस्तावेज को वापस किया गया था और OYO को कहा गया था कि इसे संशोधन के साथ फिर दायर किया जाएं, जबकि नियामक दस्तावेजों के मसौदे में आवश्यक संशोधनों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
अगर OYO कंपनी की बैलेंस सीट पर नजर डालें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
जरुर पढ़े:- दुल्हे ने दहेज़ में मांगा एक्सएल6, दुल्हन भागी पिज्जा वाले के साथ।
New Year 2023 पर हिमाचल प्रदेश में चौबीसों घंटे खुलेंगी खाने-पीने की दुकानें
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में उतरेंगे भारत के ये 11 जाबाज, देखें लिस्ट