लंबी कॉलिंग, डेटा और SMS का मजा, इससे सस्ता कहीं नहीं|BSNL के दो सबसे धाकड़ प्लान…

देश में बहोत सी प्राइवेट और सरकारी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं। जिसमे  जिओ ,एयरटेल ,वोडाफोन और बीएसएनल आदि कंपनियां आती हैं। ये सभी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान और स्कीम लाती रहती हैं। वहीं अब बीएसएनल (BSNL) की बात करें तो ये अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान लेन के साथ पुराने प्लान में भी बदलाव करती है। देखा जाए तो बीएसएनल (BSNL) ऐसे-ऐसे सस्ते प्लान लाती है, जिसमें लंबी कॉलिंग और डेटा और SMS आदि मिलता है। अगर आप बीएसएनल (BSNL) के सस्ते प्लान खोज रहे हैं तो हम आपको इसके भी शानदार प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें 35 दिनों की वैलिडटी भी मिलती है।

क्या है BSNL का 107 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

बीएसएनल का यह प्लान लोगों के बीच काफी ज़्यादा पॉपुलर है। लोग इसे काफी ज़्यादा पसंद करते हैं। इसमें 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है। पहले इसमें 40 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। अब इसमें ग्राहक को 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ-साथ कालिंग के लिए 200 मिनट भी मिलते हैं। इसके साथ-साथ कई और फायदे भी मिल रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो महीने के 107 रुपये, यानी एक दिन के 3 रुपये के खर्चे में इतने सारे फायदे मिल रहे हैं। जिसके बाद बातचीत करना काफी आसान और सस्ता हो जाएगा। लोगों के बीच इस प्लान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्लान की वजह से बीएसएनल का गिरा हुआ मार्केट वापस उठ सकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में जिओ के आने के बाद बीएसएनल का मार्केट काफी ज्यादा गिर चुका था, लेकिन अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की बीएसएनएल के इस प्लान के लॉन्च के बाद बीएसएनएल नेटवर्क मार्केट में वापसी कर सकता है ।इस प्लान के बाद बीएसएनएल वापस से मार्केट में अपना स्थान हासिल कर सकता है।

MUST READ :-https://samacharnagari.in/business/sbi-has-re-intoduced-the-400-days-fd-scheme-golden-chance-for-fd-holder/

 बीएसएनल का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

 बीएसएनल के 197 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।  जिसमें पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, , जिसे अब खत्म कर दिया गया है। अब इसमें ग्राहक को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS फ्री मिलते हैं। मार्केट वापसी के लिए बीएसएनएल की है सबसे अहम पहल है अब देखने वाली बात तो यह होगी कि क्या इस प्लान के लॉन्च के बाद बीएसएनएल वापस से मार्केट वापसी कर पाती है या नहीं ।

LATEST POST:-