बिग बॉस ओटीटी की शुरूआत रविवार से हो गई और अभी से ही लोगो की पोल खुलने की भी शुरूआत हो गई हैं। शो के पहले ही दिन से Contestansts बवाल मचा रहे हैं
यह भी पढ़े –ISRO का EOS-03 लॉन्च क्यों रहा विफल जानिए पूरा राज…
। 13 कंटेस्टेंट इस बार घर का हिस्सा बनने आए हैं और अभी से ही उनकी आपस की तकरार से पूरे देश की जनता का मनोरंजन हो रहा हैं।
10 साल के बाद बिग बॉस ओटीटी में वापीस आई बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी आते ही बहुत सी Controversial बातो करती हुई घर में दिखाई दे रही है। शमीता शेट्टी कुछ दिनो पहले ही स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के साथ हुई बहस को लेकर चर्चा में था। अब वो निशांत भट्ट के बारे में दिव्या अग्रवाल के साथ एक कंवर्सेसन (conversation) करते हुए नजर आई। शमिता शेट्टी ने कहा, ‘में उस घटना के बारे में बात दोबारा बात नहीम करना चाहती लेकिन एक बार निशांत ने मेरे साथ लाइन क्रॉस की थी और मुझे ये पसंद नहीं आया था। मैंने उसे सख्ती से कहा की उसने गलत किया और इसके बाद मुझसे बात ना करें। मैंने सोचा कि मुझे इससे दूरी रखनी चाहीए। स्टेज पर जब मैंने उसे देखा तो मैंने उसे देखा तो मैंने यही प्रतिक्रिया दी कि मैंने उसे जानती हूं’
ये भी देखे-https://youtu.be/2frS0hTwZ-0