भारतीय बाजार में कभी भी लग्जरी कारों का नाम आता है तो बीएमडब्ल्यू सबसे पहले दिमाग में आती है तो आपको बता दे बीएमडब्ल्यू नए साल की शुरुआत में भारत में अपने नए तीसरी जनरेशन के एक्शन एक्सयूवी को लॉन्च किया था अब बवेरियन ऑटो कंपनी ने वैश्विक बाजार में कार के एम-बैज का हाई वेरिएंट पेश किया है

। कंपनी ने इस कार का BMW X1 M35i xDrive नाम रखा है। ये एक लग्जरी एसयूवी है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी इस अक्टूबर तक लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी ने भारत में इस लॉन्च करने का प्लान नहीं बताया है।

BMW X1 M35i xDrive इंटीरियर

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के केबिन को काफी शानदार बनाया है अगर इसकी तुलना पुराने मॉडल से की जाए तो लुक वॉइस भी यह काफी शानदार है।

must read : kia carens के मालिकों को लगा झटका! कंपनी ने वापस बुलाई 30 हजार से अधिक गाड़ियां

इस कार में आपको एक ऑप्शन स्पोर्ट सीटें, एक अलकेन्टारा-ट्रिम्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक एन्थ्रेसाइट कलर का रूफ लाइनर भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें नया आईड्राइव 9 इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो इसे और भी शानदार बनाता है।

BMW X1 M35i xDrive इंजन

आपको बता दें इस एसयूवी को पावर देने के लिए इस कंपनी ने एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पावर मिल का इंजन दिया है। जो 5,750 आरपीएम और 6,500 आरपीएम के बीच 312 एचपी पीक पावर को जनरेट करता है।

इसके इंजन को 7 स्पीड dual क्लच ट्रांसमीशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक एक्सड्राइव सिस्टम है जिससे चारों पहियों में पावर पहुंचाया जाता है। ये कार 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 5.2 सेकंड में 0-96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है।

BMW X1 M35i xDrive फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको पावर-एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन मिलता है।

latest post :