क्या आप दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार कौन सी है इसके बारे में बता सकते हैं? अगर नहीं तो आपको बता दें कि यह कोई जर्मन कार बिलकुल भी नहीं है। दरअसल, कोई भी स्थापित ईवी निर्माता इसकी स्पीड की बराबरी नहीं कर सकता है। यहां तक कि Bugatti और Ferrari जैसी हाइपरकार बनाने वाली कंपनियां भी इसके सामने टिक नहीं पाती है।
असल में इसे स्विट्जरलैंड के छात्रों के एक समूह द्वारा डेवलप और निर्मित किया गया है। एक रेसिंग ट्रैक पर उन्होंने इसके एक्सीलरेशन की टेस्टिंग की और उन्होंने 0 से लेकर 100 km प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाने में महज़ 0.956 सेकंड के आश्चर्यजनक समय का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। इस रेसिंग कार प्रोटोटाइप को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में मान्यता दे दी है।
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के एक उपनगर डुबेंडोर्फ में यह रिकॉर्ड इस महीने बनाया गया था। एक छोटी कार्यशाला में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्यूरिख यानी ETHZ और ल्यूसर्न यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज के छात्रों के समूह ने इस Mythen नाम का इलेक्ट्रिक रेसिंग कार प्रोटोटाइप विकसित किया। बता दें कि छात्र एकेडमिक मोटरस्पोर्ट्स क्लब ज्यूरिख नाम के समूह का भी हिस्सा हैं।
ये भी पढ़े: Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का स्टील्थ ब्लैक एडिशन किया गया लॉन्च, देखें बैटरी, पावर और रेंज की डिटेल
केट मैगेटी माइथेन को चलाने वाली शख्स थी, जो कार विकसित करने वाले छात्रों की दोस्त थी। उसे उसके हल्के शरीर के वजन के कारण सलेक्ट किया गया था, ताकि कार की क्षमता को अधिकतम किया जा सके। वहीं इस बारे में ETHZ कहा कि अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुष्टि कर दी है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पिछले विश्व एक्सीलरेशन रिकॉर्ड को माइथेन ने तोड़ दिया है। यह पिछले विश्व रिकॉर्ड 1.461 सेकंड को मात देता है, जिसे सितंबर के महीने में साल 2022 में स्टटगार्ट विश्वविद्यालय की एक टीम ने 1/3 से अधिक समय में बनाया था।
रिकॉर्ड के लिए इलेक्ट्रिक रेसिंग कारों की तुलना में माइथेन फॉर्मूला ई तेज है जो कि आमतौर पर 2.8 सेकंड में एक ही अपनी स्पीड पकड़ लेती है। वहीं दुनिया की सबसे तेज प्रॉडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक कारों में से कुछ फेमस कार McMurtry Speirling और Rimac Nevera से भी तेज है। जहां स्पेर्लिंग ने 0 से 100 km प्रति घंटे की रफ्तार 1.4 सेकंड में तय की है तो वहीं हाल ही में नेवेरा ने इस स्पीड को 1.81 सेकंड में हासिल किया।
LATEST POSTS:-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान