अगर आप भी नयी कार लेने की सोच रहे है तो आने वाले अगले महीने आपके लिए खुशियो से भरा होगा क्योंकी कई दिग्गज कार कंपनिया लांच करने वाली है कम बजट में दमदार फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी के साथ एक से बढ़ कर एक नई कार जिनके बारे में जानकर कार लवर्स खुशी से उछल पड़ेंगे जी हा! आज हम आपको ऐसे 3 कार कंपनियों के कारों के बारे में बताने जा रहे है ।

ये है :– निसान एक्स ट्रेल (Nissan X-Trail) , मारुती सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5-door) ,और टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)

निसान एक्स ट्रेल (Nissan X-Trail) :- इस SUV को मई तक इंडिया में लांच करने की तैयारी हो गयी है
इसकी कीमत 40 लाख से शुरू होने की उम्मीद बताई जा रही है लक्ज़री लुक के इस SUV में कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने की सम्भावना है ,जिसे ग्राहकों की सुविधाओं को देख के डिज़ाइन किया गया है कार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगा जो 163 PS और 300 Nm का आउटपुट देगा कार में ADAS फीचर्स मिलने वाली है जो सुरक्षा जाल को और भी मजबूत बना देते है।

must read: Shivling in Dream: अगर सपने में दिख जाये शिवलिंग तो खुलने वाला है किस्मत का ताला, सफलता चूमेंगी कदम

मारुती सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5-door) :- जिम्नी (Jimny) मार्च में लॉच होने वाली थी,लेकिन अब ये जून में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार बताई जा रही है। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से शुरु होने की उम्मीद है। ये छोटी SUV अब कई सारे नए और ऑटोमेटिक फीचर्स के साथ पेश की जाएगी ।SUV दो ट्रिम्स में पेश होने वाली है : अल्फा (Alpha) और जेटा (Zeta) यह एक ऑफ रोडर होगा कहा जा रहा है की इसका मुकाबला Thar से होने वाला है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) :- नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ इस कार को 10 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाना है। कंपनी का दावा है की ये स्पोर्टियर लुक कार ग्राहकों के सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है,कहा ये भी जा रहा है की इस कार का इंजन Tata Nexon के जैसे है। ग्लोबल NCAP द्वारा कार को क्रैश टेस्ट में 5 सेफ्टी रेटिंग दी गई है कार का मुकाबला Hyundai i20 से होने वाला है।

latest post :

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *